viralkhabri.com

फिल्मों में दिखाए जाने वाले बोल्ड सीन की सच्चाई जानकर बड़ी हैरानी होगी, देखें कैसे शूट होते हैं सीन

 
Viral Khabri

आज कल लगभग हर फिल्म में हॉट सीन्स की भरमार होती है। बॉलीवुड में आने वाली लगभग हर नई हीरोइन ऐसे सीन्स से कतराती नहीं हैं लेकिन इससे परेशानी पुरानी और स्टेबलिश हीरोइन्स को हो जाती है। उनको भी ऐसे सीन्स करने पड़ते हैं लेकिन क्या आपको पता है ये पुरानी हीरोइन्स भी ऐसे सीन्स खुद नहीं करती है। ऐसे सीन करने के लिए इनके बॉडी डबल बुलाए जाते हैं। अब आप सोचेंगे कि बॉडी डबल तो एक्शन सीन्स के लिए बुलाए जाते है, लव मेकिंग सीन्स के लिए थोड़े ही न। लेकिन यह सच है बॉलीवुड में कुछ स्टार्स फिल्मों में अतरंगी सीन्स के लिए अपने बॉडी डबल की उपयोग करते है।

1. नंदिता दास (फायर)
reality-of-bollywood-hot-scenes

दीपा मेहता द्वारा बनाई गई इस फिल्म में होमोसेक्चुएलिटी कॉसेप्ट को भारतीय आडियंस से परिचित कराया गया था। फिल्म में शबाना आज़मी और नंदिता के बीच काफी अतरंगी दृश्य थे, जिनको फिल्माने के लिए बॉडी डबल को बुलाया गया था।

2. प्रियंका चोपड़ा (7 खून माफ)
reality-of-bollywood-hot-scenes

फिल्म में प्रियंका चोपड़ा प्यार के लिए दर बदर घूमती है और उनकी मुलाकात इमरान खान से होती है जिनके साथ उनके काफी हॉट सीन हैं। एक जगह फिल्म में प्रियंका अपना टॉप उतार देती हैं जहां वे हाफ न्यूड नजर आती है, वो सीन प्रियंका के बॉडी डबल ने निभाया है।

3. सनी लियोनी (एक पहेली लीला)
reality-of-bollywood-hot-scenes

सनी जितना हॉट हैं उतनी ही उनकी शर्ते अलग हैं। सनी की फिल्म करने से पहले एक शर्त होती है कि वो फिल्म के जितने भी हॉट सीन होंगे वो अपने पति के साथ फिल्मायेंगी। फिल्म एक पहेली लीला के जितने भी हॉट सीन थे वो सब सनी ने अपने पति के साथ निभाये थे।

4. मनीषा कोईराला (एक छोटी सी लव स्टोरी)
reality-of-bollywood-hot-scenes

मनीषा को भी अपने करियर की ढलान पर ऐसी फिल्म करनी पड़ी थी जिसमें हॉट सीन की भरमार थी। लेकिन क्या आपको पता है जो फिल्म के लव मेकिंग सीन थे वो सब मनीषा की बॉडी डबल ने निभाये थे।

5. पल्लवी जोशी (तृषाग्नि)
reality-of-bollywood-hot-scenes

अगर यह फिल्म आज रिलीज हुई होती तो शायद इसको पास ही नहीं किया गया होता। फिल्म में काफी सारे ऐसे सीन थे जिनको देख के आपकी आंखे खुली की खुली रह जाएगी। फिल्म में पल्लवी का एक नहाने का सीन था जिसमें उनके बॉडी डबल का सहारा लिया गया था।

6. सीमा विश्वास (बैंडिट क्वीन)
reality-of-bollywood-hot-scenes

शेखर कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सिर्फ ऐसे सीन की ही भरमार नहीं थी जहां अतंरंगता हो फिल्म के कुछ सीन काफी वायलेटिड भी थे। इस फिल्म के लिए सीमा को नेशनल अवार्ड भी मिला था। लेकिन फिल्म में सीमा का बिना कपड़ों के कुंए तक जाने वाला सीन उनके बॉडी डबल ने निभाया था।

7. मल्लिका शेरावत (हिस्स)
reality-of-bollywood-hot-scenes

फिल्म में मल्लिका ने एक नागिन का रोल अदा किया था। वैसे तो मल्लिका ने यह मानने से इन्कार कर दिया था कि इस फिल्म का कोई भी सीन बॉडी डबल से करवाया गया है। लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर और मल्लिका के भाई ने यह बात मनी थी कि फिल्म को कुछ सीन के लिए बॉडी डबल का उपयोग किया गया है।