viralkhabri.com

भैंस को चारा देने गई लड़की नाचने लगी लड़की,उसके बाद भेंस ने जो किया झूम उठे लोग | देखें Video

 
लड़की भेंस डांस

adki Ka Video: सोशल मीडिया की दुनिया में एक से बढ़कर एक मजेदार वीडियो आते रहते हैं. सैकड़ों हजारों की तादाद में हर रोज यहां फनी वीडियो देखने को मिलते है और अपलोड किए जाते हैं. अभी हाल ही मे एक ऐसा ही वीडियो हर तरफ आग की तरह वाइरल हुआ है. वीडियो एक लड़की से जुड़ा है जो भैंस को चारा देकर वहीं डांस करने  लग जाती है. मगर अगले सेकंड लड़की के साथ जो कुछ ऐसा होता है की हंसी रोकना भी मुश्किल हो जाएगा.


भैंस को चारा दिया और नाचने लगी लड़की
सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में आप  देख सकते हैं कि लड़की बाल्टी में चारा लेकर भैंस के करीब पहुंची. उसने नाद में चारा डाला और वहीं खड़े होकर डांस करने लग जाती है . देखकर मालूम होता है कि लड़की नागिन डांस के स्टेप कर रही है, मगर उसका डांस पास खड़ी भैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आता है . उसने डांस कर रही लड़की को ऐसा पटका की लड़की नाद में जा गिरी और दोबारा उठ ना सकी. फ्रेम में ये दृश्य खूब मजेदार भी लग रहा है.

यहां देखें लड़की का वीडियो
वीडियो पिछले कुछ में दिनों में सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लाखों बार देखा जा चुका है. ये नेटिजन को भी खासा पसंद आया है.