बुजुर्ग से शादी होने पर दुल्हन ने मंडप मे लगी आग , कहा- बुढ़े से शादी नहीं करेंगे!, देखें वायरल वीडियो

Wedding Viral Video: कहा जाता है कि शादी दो दिलों का, दो परिवारों का दिल जोड़ मिलन होता है. शादी होते ही दूल्हा-दुल्हन एक पवित्र बंधन में बंध जाते हैं. कुछ शादियां अच्छी होती हैं. दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे को पसंद करते हैं. वहीं दहेज के कारण कुछ शादियां अच्छी नहीं हो पाती है. दूल्हा और दुल्हन को न चाहते हुए भी शादी करनी पड़ती है. अभी हाल ही में सामाजिक संदेश देते हुए नाटक का एक वीडियो वायरल (इस वीडियो की सच्चाई हम नहीं जानते हैं) हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अधेड़ उम्र का दूल्हा और कम उम्र की दुल्हन स्टेज पर मौजूद है. दुल्हन, अधेड़ उम्र के दूल्हे के साथ शादी नहीं करना चाहती है. ओर उसे खूब खरी खोटी सनाती है
देखें वायरल वीडियो
ये तो सोच लिया कि नाक कट जायेगी, पर ये ना सोचा कि क्या इसके साथ लड़की की ज़िंदगी भी कट जायेगी? वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन स्टेज पर गुस्सा हो जाती है. वो अधेड़ उम्र के दूल्हे को बुरा भला कहती हुई नजर आती है और शादी के लिए मना भी कर देती है. दुल्हन के परिजन समझाते हैं कि शादी कर लो, मगर दुल्हन कहती है कि इस बुढ़े से मैं शादी नहीं करूंगी. हालांकि, इससे पहले भी इस तरह के कई वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. ये वीडियो किसी नाटक का हिस्सा हो सकता है, मगर दहेज के कारण यह वीडियो काफी प्रासंगिक है. आज भी ऐसे मामले देखने को मिलते हैं.
ये तो सोच लिया कि नाक कट जायेगी, पर ये नहीं सोचा कि क्या इसके साथ लड़की की ज़िंदगी भी कट जायेगी? pic.twitter.com/F0GzR31MYJ
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) December 9, 2022
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को @JaikyYadav16 ने शेयर किया है. इस वीडियो को 66 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एख यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में ऐसा बिहार में होता है. इस तरह की शादियां अभी भी होती है.