viralkhabri.com

भाभी की तस्वीर के साथ अपना फोटो लगाकर 'I Miss U जान' लिख कर दिया शेयर, बड़े भाई ने देखा तो

 
viral khabri

पीलीभीत, उत्तरप्रदेश। ‘I Miss U Jaan’ Bhabhi   : भाभी की तस्वीर पर अपना फोटो लगाकर ‘I Miss U जान’ लिखकर शेयर करना युवक को भारी पड़ गया। तस्वीर देखने के बाद बड़े की पैरो तले जमीन ही खिसक गई। वहीं युवती अपने पति के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करा दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के जेल पहुंचाया है।


‘I Miss U Jaan’ Bhabhi  :  बता दें कि यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का है। बिलसंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार हनुमान दल के जिला मीडिया प्रभारी अपनी बीवी के साथ थाने आये और अपने गांव के ही रहने वाले अपने रिश्ते के भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि फेसबुक से मेरी बीवी का फोटो निकालकर आरोपी ने अपने साथ लगाकर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर वायरल किया है।


जिसमें आरोपी अपनी भाभी की फोटो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। वहीं जब रिश्तेदारों ने यह सब देखा तो खलबली मच गई। वहीं मामला आगे बढ़ने से पहले ही पुलिस ने शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी की इस हरकत से मैं और मेरी पत्नी परेशान है।