शहनाज गिल ने एक बार फिर किया अपने प्यार को याद सिद्धार्थ शुक्ला के नाम किया अपना फिल्मफेयर अवॉर्ड, कहा- तू मेरा है और मेरा ही रहेगा.....

Filmfare Middle East Achievers Night 2022: बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल ने FFME 2022 में अवॉर्ड रिसीव करने के बाद दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को किया याद । शहनाज गिल ने अपने बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला को यह अवॉर्ड डेडिकेट किया और इतने बड़े मंच से सिड के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हुए फिर एक बार #SidNaaz फैंस को खुश कर दिया। बड़ी बात यह रही कि शहनाज ने अपनी फैमिली की बजाए यहां पर सिद्धार्थ का नाम लिया।जो की दुनिया छोड़ कर चले गए
शहनाज गिल का ये वीडियो वायरल
शहनाज गिल ने अपनी विनिंग स्पीच में कहा, 'मैं अपनी फैमिली, अपने फ्रेंड्स, और अपनी टीम को बिलकुल भी नहीं डेडिकेट करूंगी, क्योंकि ये मेरी खुद की मेहनत है।' इसके बाद शहनाज गिल ने अपने गाने की एक लाइन बोलते हुए दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की तरफ इशारा किया जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
सिद्धार्थ शुक्ला के नाम किया अवॉर्ड
शहनाज गिल ने कहा, 'तू मेरा है और तू मेरा ही रहेगा। मैं एक बंदे को थैंक्यू बोलना चाहती हूं। थैंक्यू मेरी जिन्दगी में आने के लिए। उसने इतना मुझमें इनवेस्ट किया कि आज मैं यहां तक पहुंची हूं। सिद्धार्थ शुक्ला... ये तुम्हारे लिए है।' शहनाज गिल की इस स्पीच पर जमकर तालियां बजीं और ऑडिटोरियम में बैठे फैंस ने हूटिंग शुरू कर दी।
सिद्धार्थ-शहनाज की लव स्टोरी
मालूम हो कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की मुलाकात रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में हुई थी। शो के दौरान दोनों करीब आए और उन्हें प्यार हो गया। शहनाज गिल को बिग बॉस हाउस में कई बार सिद्धार्थ शुक्ला पर हक जताते और खुलकर उनके प्रति प्यार का इजहार करते देखा गया।जो फेन्स को खूब पसंद आया