viralkhabri.com

Hathi Ka Video: जंगल में बाइक सवार के पीछे पड़ा हाथी, जान बचाना हुआ मुस्किल - देखें वीडियो

 
हाथी

Hathi Ka Video: हाथी वैसे तो काफी शांत जानवर माना जाता है लेकिन एक बार वो बेकाबू हो जाए तो इलाके में आतंक मचा देता है. सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो देखने को मिले हैं, जिसमें गुस्सैल हाथी या तो जंगल उजाड़ रहा होता  है या फिर गांव में घुसकर तबाही मचा  रहा होता है. अभी हाथी से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आ रहा  है, जिसमें देखा जा सकता है कि वो जंगल में उत्पात मचा रहा है. उसे सामने जैसे ही एक बाइक सवार दिखता है वो उसके पीछे ही पड़ जाता है. शख्स की यहां हालत काफी खराब दिख रही है.

हाथी ने की हालत खराब
सोशल मीडिया पर ध्यान खींच रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक हाथी किसी बात को लेकर काफी नाराज दिख रहा है. जंगल में गुस्से में हाथी इधर-उधर तबाही मचा  रहा है, तभी सड़क पर दो बाइक सवार शख्स आ जाते हैं.उन्हें देखते हाथी उनपर हमला करने के इरादे से जाता है. हाथी को देखते ही दोनों बाइक छोड़कर अलग-अलग रास्ते पर भागने लगते हैं. लेकिन इनमें से एक के पीछे हाथी हाथ धोकर पड़ जाता है.

यहां देखें वीडियो
वीडियो के अंत में आप देखेंगे कि हाथी से किसी तरह बचकर शख्स भागने में कामयाब हो जाता है. हाथी के इस वीडियो को muruga_3200_sathy नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है.