दरवाजा देरी से खोलने के कारण गार्ड को पिटा ,विडिओ वाइरल !
Wed, 7 Dec 2022

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बार फिर सोसाइटी के गार्ड को पीटने का मामला सामने आया है. वारदात गाजियाबाद के वैशाली में स्थित एक सोसायटी का है. सोसायटी के ही एक व्यक्ति कही बाहर गया हुआ था. वापस आने पर गार्ड को दरवाजा खोलने में थोडा देर होने पर शख्स को गुस्सा आ गया और वह गार्ड से मारपीट करते हुए उसे पीटने लगा. पिटाई कावीडियो बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. वीडियो में भी देखा जा रहा है शख्स को पीट रहा है.
#Ghaziabad: वैशाली में स्थित एक सोसायटी से सामने आया गार्ड की पिटाई का मामला। सोसायटी के ही एक व्यक्ति द्वारा गार्ड की पिटाई की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।
— UP Tak (@UPTakOfficial) December 6, 2022
देर रात जब शख्स अपने घर लौटा तो गार्ड को दरवाजा खोलने में देर हो गई थी, इसी को लेकर वो आक्रोशित था।#CCTVFootage pic.twitter.com/mqt5haCk0i