viralkhabri.com

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में मैच मे प्लेयर तो बाहर उनकी वाइफ अपनी खूबसूरती से बढ़ा रही इंटरनेट का तापमान ,न्यूड Photo Shoot भी हुआ था वायरल

 
हिबा अबुक

Achraf Hakimi And Hiba Abouk: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफानल के मुकाबले 14 दिसंबर से शुरू होने जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट में मोरक्को की टीम काफी सुर्खियों में हैं. टीम को सेमीफानल तक पहुंचाने में डिफेंडर अशरफ हकीमी का भी अहम रोल रहा है. अशरफ हकीमी के साथ-साथ उनकी वाइफ भी फैंस के बीच काफी छाई हुई हैं. हकीमी ने हिबा अबूक से शादी की है जिन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिना जाता है. 

24 साल के अशरफ हकीमी (Achraf Hakimi) और हिबा अबूक (Hiba Abouk) की पहली मुलाकात साल 2018 में हुई थी और फिर दोनों ने दो साल बाद शादी की थी. आपको बता दें कि हिबा अबूक (Hiba Abouk) 36 साल की हैं. 

हिबा अबूक (Hiba Abouk) स्पेन की मशहूर एक्ट्रेस हैं. उनके पिता लीबिया से हैं, जबकि मां ट्यूनीशियाई हैं. हिबा अबूक (Hiba Abouk) ने एक बार न्यूड फोटोशूट कराकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था.

हिबा अबूक (Hiba Abouk) ने साल 2008 में टेलीविजन सीरीज एल सिंड्रोम डी उलिस के एक एपिसोड से एक्टिंग करियर का आगाज किया था. हीबा इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनके 1.3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

हिबा अबूक (Hiba Abouk) की पढ़ाई मैड्रिड में फ्रेंच स्कूल में हुई है. वह स्पेनिश और अरबी के अलावा फ्रेंच, अंग्रेजी और इतालवी बोलती हैं. खास बात ये है कि इस साल अक्टूबर में वोग अरेबिया के फ्रंट पर इस कपल को जगह मिली थी. 

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबलों में मोरक्को का सामना मौजूदा चैम्पियन फ्रांस से होना है. मोरक्को फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली अफ्रीकी टीम है. उन्होंने पुर्तगाल को हराकर ये ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.