Pakistani girl Ayesha Dance Viral Video: लता मंगेशकर के गाने ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ पर पाकिस्तानी लड़की आयशा का डांस वायरल हुआ तो आम लोगों के साथ-साथ सेलेब्स भी उनके अंदाज में थिरकने लगे. उनका अनोखा डांस स्टाइल हर किसी को मंत्रमुग्ध कर रहा था। अब उन्होंने एक पॉपुलर हरियाणवी गाने पर अपने डांस मूव्स दिखाए हैं. वे यहां भी अपनी छाप छोड़ते नजर आ रहे हैं।
आयशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हरियाणवी गाने पर एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हरे रंग के सूट में खुले मैदान में डांस करती नजर आ रही हैं। वीडियो की शुरुआत में वह हरियाणवी गाने ‘तेरे चक्कर में’ पर लिप-सिंक करती नजर आ रही हैं। जैसे ही वीडियो थोड़ा आगे बढ़ता है, वे धुन पर नाचने लगते हैं।
वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन में आयशा ने गाने के बोल लिखे हैं. करीब 2 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर का कहना है, ‘देखो वह कितनी खुश है, किसने उससे कहा कि यह लोकप्रियता भारत के लोगों की वजह से है।’
Pakistani girl Ayesha Dance Viral Video
View this post on Instagram
आयशा के वीडियो पर खूब कमेंट आ रहे हैं
तीसरे शख्स ने तारीफ करते हुए लिखा, ‘आप कमाल का डांस करती हैं।’ चौथे शख्स ने लिखा, ‘आप खूबसूरत लग रही हैं।’ डांस अच्छा है.’ कई लोग कमेंट कर पाकिस्तानी लड़की आयशा के लिए अपना प्यार जाहिर कर रहे हैं. कई लोग बिना कुछ बोले हार्ट और फायर इमोजी शेयर कर अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं.
disclaimer
viralkhabri.com में आप सभी का स्वागत है. यह Website हिंदी में सभी प्रकार की जानकारी लोगों तक पहुचाने के लिए बनाया गया है. इसके ज्यादातर लेख News, Jobs, Bollywood एवं Automobile से सम्बंधित जानकारी के लिए लिखे गए हैं, इसके साथ ही कुछ लेख Social Media पर वायरल फोटो व वीडियो के आधार पर लिखे है जिनकी viralkhabri.com पुष्टी नही करता है।