Ayesha Pakistani Girl dance Video Viral:
प्रांजल दहिया के गाने पर किया डांस
प्रांजल दहिया इस वक्त हरियाणा की पॉपुलर स्टार हैं जिनके म्यूजिक वीडियो और डांस लोगों को खूब भाता है. सपना के अलावा प्रांजल दहिया (Pranjal Dahiya) का नाम भी इस वक्त हर किसी की जुबां पर है और लगता है कि अब उनकी पॉपुलैरिटी सरहद पार भी जा पहुंची हैं. तभी तो पाकिस्तानी वायरल गर्ल आएशा (Pakistani Viral Girl Ayesha) ने उन्हीं के एक गाने पर डांस पर फिर से पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है. पहले के ही तरह अंदाज में नजर आ रहीं आएशा की इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
सबसे पहले उनका एक वीडियो कुछ हफ्तों पहले ही वायरल हुआ था जिसमें वो बॉलीवुड के कई दशक पहले रिलीज गाने पर मेरा दिल ये पुकारे आजा पर के रीमिक्स वर्जन पर डांस करती दिखीं. ये ऑरिजिनल गाना 1956 में रिलीज हुआ था. आएशा की ये डांस वीडियो देखते ही देखते इस तरह वायरल हुई कि बॉलीवुड सेलेब्स भी इसके दीवाने हो गए. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) से लेकर कई एक्ट्रेस तक ने इस पर रील बनाकर शेयर किया और कई दिनों तक ये ट्रेंड में बनी रही. अब उसी आएशा की एक और वीडियो वायरल हो गई है. लेकिन इसमें वो हरियाणवी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं और ये गाना भी जबरदस्त हिट रहा है.