Girl Funny Dance Video: सोशल मीडिया पर आप तरह-तरह के वीडियोज़ रोज़ाना देखते हैं, लेकिन आपको इनमें से कुछ वीडियो याद रह जाते हैं. कभी-कभी ये वीडियो किसी के टैलेंट का प्रदर्शन होते हैं तो कभी ऐसा कुछ देखने को मिल जाता है कि इंसान चौंक ही जाए. ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ऐसा खतरनाक डांस करती हुई नज़र आ रही है कि देखने वाले अपना मत्था पकड़ लेते हैं.
कहने को तो लड़की वीडियो में ‘जोश में जवानी’ गाने पर डांस कर रही है, लेकिन उसकी हरकतें देखकर आपको लगेगा जैसे उसके सिर पर कोई भूत-प्रेत चढ़ गया हो या फिर ये किसी भूतिया फिल्म का सीन है, जिसमें लड़की अपने काबू से बाहर है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और लड़की की ऐसी हरकत के पीछे की वजह जानना चाहते हैं.
कभी छत से लटकी तो कभी अलमारी पर कूदी
वायरल हो रहे वीडियो में लड़की अजीबोगरीब डांस कर रही है, वो नेहा कक्कड़ के गाने ‘जब तक जोश में जवानी’ पर जोरदार नाच दिखा रही है. आप वीडियो देखकर ये मानने से भी इनकार कर देंगे कि ये कोई डांस है, ऐसा लग रहा है जैसे लड़की के सिर पर भूत चढ़ गया हो. लड़की नाचते-नाचते अलमारी पर चढ़ती है. इसके बाद कमरे की सीलिंग से लटककर झूलने लगती है. फिर वो वहीं से कूद पड़ती है और भी झमाझम नाचना शुरू कर देती है. लड़की के डांस को फास्ट मोड में दिखाया गया है, जिसकी वजह से ये और भी फनी लग रहा है.
View this post on Instagram
दिलचस्प लग रहा है बवाली डांस
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर vikash___raj_01 नाम के यूजर ने शेयर किया है. ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. अब तक इसे 15 मिलियन यानि 1.5 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देख लिया है, जबकि लगभग 7 लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं. कई यूज़र्स ने इस पर दिलचस्प कमेंट किए हैं. एक यूज़र ने लिखा-‘डांस कर रही है या जिम्नास्टिक की प्रैक्टिस.’ वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘कौन सा भूत सवार है इस पर.’ ऐसे ही और भी मज़ेदार कमेंट देखने को मिल रहे हैं.