Debina Bonnerjee Photos: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) से सीखना चाहिए कि अपने जीवन के हर रंग को कैसे सेलिब्रेट किया जाए ? देबिना ने दो महीने पहले ही अपनी दूसरी बेटी दिविशा को जन्म दिया है, लेकिन समंदर के किनारे हस्बैंड गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और बच्चों संग खुशनुमा पल गुजार रहीं एक्ट्रेस ने बीच लुक पोज देने में हिचकिचाहट नहीं दिखाई. (फोटो साभार: debinabon/Instagram)

गोवा में समंदर तट पर मस्ती करते हुए देबिना बनर्जी ने स्विमसूट में अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की तो, फैंस एक्ट्रेस के अंदाज और खूबसूरती की तारीफ करने लगे. (फोटो साभार: debinabon/Instagram)

देबिना बनर्जी ने येलो कलर के टॉप के साथ शॉट्स और पीच कलर के श्रग में ब्यूटीफुल लग रही हैं. (फोटो साभार: debinabon/Instagram)

नई-नई मम्मी बनी देबिना बनर्जी ने सोशल मीडिया पर हुस्न का जलवा बिखेरा तो एक फैंस तारीफ करते हुए कहा -‘हैलो मॉम ब्यूटीफुल’ तो दूसरे ने ‘सुपर मॉम’ का तमगा दे दिया. (फोटो साभार: debinabon/Instagram)

देबिना बनर्जी ने हैट और गॉगल्स लगाकर पोज दिया तो फैंस हार्ट इमोजी शेयर कर एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं. (फोटो साभार: debinabon/Instagram)

गोवा ट्रिप के दौरान ही देबिना और गुरमीत ने अपनी दूसरी बेटी के नाम से दुनिया को रूबरू करवाया. कपल ने अपनी दूसरी बेटी का नाम दिविशा रखा है और इसका मतलब ‘मां दुर्गा’ बताया था.(फोटो साभार: debinabon/Instagram)

देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी गोवा वेकेशन की अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. (फोटो साभार: debinabon/Instagram)

देबिना अपने हस्बैंड गुरमीत और बच्चों के साथ इस समय खुशनुमा और सुकून भरे पल बिता रही हैं. (फोटो साभार: debinabon/Instagram)