Urfi Javed viral new video: उर्फी जावेद(Urfi Javed) अपने सेक्सी लुक को लेकर हमेशा सोशल मीडिया (Social Media) पर सुर्खियों में बनी रहती है और बहुत बार उर्फी जावेद अपने हॉट बदन की वजह से ट्रोल (Troll) भी हो जाती है, लेकिन ट्रोल्स का उर्फी पर आज तक कोई असर नहीं पड़ा है . फैंस को उर्फी जावेद के नए स्टाइल (new style) का बेसब्री से इंतजार रहता है. इसी कड़ी में एक बार फिर से उर्फी ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट वीडियो शेयर की है जिसमे उर्फी ने खुले बाल और अपनी बोल्ड लुक्स और काली पट्टी वाली अतरंगी ड्रेस पहनी हैं.जो मात्र उनके प्राइवेट पार्ट को ढकने का काम कर रहे है
इस वीडियो को उपलोड करते हुए उर्फी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि बेशर्म लेकिन फिर भी बहुत सुंदर. अब लोग उर्फी जावेद की इस वीडियो पर लगातार कमेन्ट कर रहे हैं. आप भी देखें उर्फी का नया हॉट लुक (Urfi New Hot Look).
View this post on Instagram
कुछ दिन पहले , उर्फी अपने वैर्स्टन लूक को छोड़ कर सुंदर गुलाबी रंग की साड़ी में भी स्पॉट की गई थीं. उर्फी जावेद को गुलाबी साड़ी पहने मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया और जहां तेज हवाओं के कारण वह साड़ी को संभाल नहीं पा रही थी.
बता दें कि 25 साल की उर्फी जावेद को पहली बार 2016 के टीवी शो बड़े भैया की दुल्हनिया (Bade Bhaiya Ki Dulhaniya) में काम मिला था. इसके बाद मेरी दुर्गा (Meri Durga), बेपनाह (Bepanaah)और पंच बीट सीजन 2(Punch Beat Season-2) में ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) के शो में भी नजर आई थी . इतना हरी नहीं बता दें कि उर्फी जावेद को ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) और कसौटी जिंदगी की (Kasautii Zindagi Kay) जैसे बड़े टीवी शो में भी देखा गया है.
वहीं पिछले साल UIrfi को बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 (Bigg Boss OTT Season 1) में भी देखा गया था और जिसके बाद उन्होंने फेम हासिल की थी. इन दिनों उर्फी रियलिटी शो स्प्लिट्सविला एक्स4 (Splitsvila X4) में धुँआ उठा रही हैं.