Advertisement
Advertisement
Panipat News: पानीपत स्थित एक घर में एलपीजी सिलेंडर फटने से 6 लोगो की मोत हो गयी . हरियाणा में पानीपत के तहसील कैंप में राधा फैक्ट्री के पास गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. जहां एक घर में सिलेंडर फट गया, जिससे घर में भयंकर आग लग गई.
जब यह हादसा हुआ उस वक्त घर के भीतर पति-पत्नी अपने चार बच्चों – 2 लड़कियों और 2 लड़के के साथ मौजूद थे. मृतकों की पहचान अब्दुल करीम (50), उसकी पत्नी अफरोजा (46), बड़ी बेटी इशरत खातुन (17-18), रेशमा (16), अब्दुल शकूर(10) और अफान (7) के रूप में हुई है. यह वेस्ट बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के रहने वाले थे.