Viral VIDEO: सोशल मीडिया (Social Media Viral Video) पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिल्ली पुलिस का एक अधिकारी परफॉर्म कर रहे एक संगीतकार स्ट्रीट आर्टिस्ट (Street Artist) को जबरन उठाकर भगाते हुए दिखाई दे रहा है. ट्विटर पर 15 लाख से अधिक लोगों द्वारा देखे गए इस वीडियो में लोग पुलिसकर्मी के इस बर्ताव की काफी निंदा करते दिख रहे हैं. यहां तक की सिनेमा जगत के कई सितारे भी पुलिस की इस हरकत, बर्ताव पर नाराज दिखाई दे रहे है और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी राय व्यक्त की.
Watched this clip on Instagram. @DelhiPolice this is not done. These artists make our delhi more aesthetical, musical. Shame !!! pic.twitter.com/FJhENQGkdV
— Rajesh Tailang (@rajeshtailang) January 4, 2023
इस वीडियो को एक्टर राजेश तैलंग ने अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्होंने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर देखा. उन्होंने दिल्ली पुलिस की इस हरकत पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि ये कलाकार हमारी दिल्ली को और अधिक सौंदर्यपूर्ण, संगीतमय बनाते हैं.