TMKOC: तारक मेहता शो में होगी इस पुराने किरदार की फिर से एंट्री, मेकर्स ने सुनाई खुशखबरी
TMKOC: टीवी जगह का सबसे मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसे सुनकर फैंस की ख़ुशी दोगनी हो जाएगी। जी हां सूत्रों के अनुसार इस शो में जल्द ही पुराने कलाकारों की वापसी होने जा रही है। इस बात की जानकारी खुद शो के मेकर द्वारा दी गई है। जिसके अनुसार जल्द ही इस शो में बागा की बावरी की एंट्री होने जा रही है। जी हां लंबे वक्त से बावरी को शो में नहीं देखा गया था। जिसकी वजह से दर्शकों को लग रह था कि दूसरे कलाकारों की तरह बावरी ने भी शो छोड़ दिया है। लेकिन लोगों की डिमांड पर शो के मेकर ने टीआरपी को देखते हुए पुराने किरदारों की एंट्री कराने का फैसला किया है।
बावरी का किरदार निभाएंगी एक्ट्रेस नविना वाडेकर
बता दें कि एंटरटेनमेंट से भरपूर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जल्द ही नई बावरी की एंट्री होने वाली है। शो में यह किरदार एक्ट्रेस नविना वाडेकर अदा करती दिखाई देंगी। उनकी एंट्री को लेकर मेकर्स का कहना है कि हम ऐसी एक्ट्रेस को बावरी के तौर पर कास्ट करना चाहते थे जिसके चेहरे पर मासूमियत झलके। खास बात तो यह है कि सेट से बावरी और बाघा की फोटो भी खूब वायरल हो रही है।
मेकर्स ने कहा, “हम एक नए और मासू्म चेहरे की तलाश थी “
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बावरी का किरदार निभाने वाली नविना वाडेकर के बारे में मेकर्स ने कहा, “हम एक नए और मासू्म चेहरे को बावरी के तौर पर कास्ट करना चाहते थे और खास बात तो यह है कि हमें वो मिल भी गया है। हमें यकीन है कि दर्शकों को बावरी के तौर पर नविना वाडेकर अच्छी लगेंगी। वह उत्साहित हैं और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के ब्रांड को भी समझती हैं। हमने कई एक्ट्रेसेस का ऑडिशन लिया था, लेकिन हमें सबसे ज्यादा वही पसंद आईं। हम दर्शकों से अनुरोध करते हैं कि नई बावरी पर अपना ढेर सारा प्यार लुटाएं।”
पेमेंट बढ़ाने की डिमांड को लेकर एक्ट्रेस ने छोड़ा शो
पहले मोनिका भदौरिया ही बावरी का रोल निभाती रही हैं। लेकिन कुछ साल पहले किन्हीं कारणों के चलते उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था ।कहा गया कि वो पेमेंट बढ़ाने की डिमांड कर रही थीं। जब उनकी डिमांड पूरी नहीं हुई तो उन्होंने शो छोड़ दिया। ऐसे में अब लंबे गैप के बाद इस किरदार को शो में वापस लाया जा रहा है। हालांकि ये रोल अब कौन निभाएगा ये फिलहाल रिवील नहीं किया गया है। लेकिन इससे शो में कुछ नयापन जरूर देखने को मिलने वाला है क्योंकि बाघा और बावरी की जोड़ी को साथ देखे काफी समय हो गया है ।
निजी कारणों की वजह से कोई कलाकारों ने शो को छोड़ा
टीवी जगत का मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ना सिर्फ बच्चे बल्कि युवा से लेकर बड़े बूढ़ो द्वारा काफी पसंद किया जाता है। इस शो के हर किरदार ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है। इस शो के हर कलाकार बड़ी ही शिद्दत से अपने किरदारों को निभाया है। जिसकी वजह से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ आज भी लोगों का पसंदीदा मनोरंजन शो है। हालांकि कुछ निजी कारणों की वजह से इस शो के कोई कलाकारों ने प्रोग्राम को छोड़ दिया है। लेकिन उनके किरदार की छाप आज भी दर्शकों के दिलों में है।
कई किरदारों को शो में बदला जा चुका है
टप्पू, मेहता साहब, दयाबेन, डॉ. हाथी, रोशन सोढ़ी, नट्टू काका और भी ना जाने कितनी बार कई किरदारों को शो में बदला जा चुका है । हाल में 14 साल से शो को डायरेक्ट कर रहे मालव राजदा ने भी इसे अलविदा कह दिया है। जिससे फैंस हर बार ही काफी निराश हो जाते हैं लेकिन अब उन्हें एक बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है क्योंकि शो में इस बार विदाई नहीं बल्कि एक नई एंट्री होने जा रही है। एक्ट्रेस नविना वाडेकर को लेकर शो के मेकर काफी खुश है और उम्मीद कर रहे है कि एक्ट्रेस लोगों के दिलों में अपनी जगह बनने में कामयाब हो जाएगी। अब देखना ये है कि नई बावरी दर्शकों के उपर कितना अपना जादू चला पति है। ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।