Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है जहां हमें रोजाना एक वीडियो देखने को मिलता है और जिसके जरिए आम जिंदगी से लेकर खास जिंदगी तक कई लोग पहुंचते हैं।
इसी सोशल मीडिया से फेमस हुईं रानू मंडल या भवन बदायकर या अब पाकिस्तानी लड़की आयशा, सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है
जिसमें एक अंकल जी ने जबरदस्त डांस किया है. जिसे देखने के बाद आज हर आदमी की जुबान से एक ही बात निकल रही है.
वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि अंकल जी एक शादी समारोह में डीजे फ्लोर पर सुपरहिट पंजाबी गाना प्यार मेरा टिट्लियन वर्गा परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं.
भाड़ में जाए दुनियां टाइप लोग ❤️ pic.twitter.com/XpgvWk1S2F
— • (@Its_DSR) December 15, 2022
गाने के बोल के हिसाब से उनका हर एक्सप्रेशन बदल रहा है। उनके कदम बिल्कुल सही समय पर हैं। इस गाने को अफसाना खान ने गाया है।
अंकल जी का जबरदस्त सॉन्ग डांस देखने के लिए हमें सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट sk2410722 पर जाना होगा.इस वीडियो को अब तक 45 लाख लोग देख चुके हैं. वही 3:30 लाख लोगों ने लाइक किया था।
वहीं कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा, ‘काश मेरी शादी में मेरी दोस्त भी इसी तरह डांस करती’ वहीं एक अन्य यूजर ने भी कहा कि तितलियां थीं…. देखिए, कई लोगों ने मैसेज भी भेजा. फीडबैक बॉक्स में ताली बजाने वाला इमोजी।