Viral Video: भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर अपनी आवाज और अंदाज से हंगामा मचाने वाले राकेश मिश्रा के भक्तों की कमी नहीं है. राकेश मिश्रा के ऐसे कई गाने हैं जिन्होंने यूट्यूब पर हंगामा मचा रखा है,
उनके गाने आपको ट्रेंड करते मिल जाएंगे. आपको बता दें कि राकेश मिश्रा के कई गानों के वीडियो ने यूट्यूब पर व्यूज का रिकॉर्ड कायम किया है,
एमएमएस कांड के बाद चर्चा में आए त्रिशाकर मधु के साथ राकेश मिश्रा के वीडियो आज भी यूट्यूब पर हंगामा मचाते रहते हैं.
ऐसे में राकेश मिश्रा के नए गाने ‘राजा जी मुइ देब का’ के वीडियो ने हंगामा मचा रखा है, यह वीडियो आज यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. इस वीडियो में राकेश मिश्रा की आवाज जितनी रोमांटिक है वीडियो उतना ही रोमांस से भरपूर है.
आपको बता दें कि इस वीडियो में राकेश मिश्रा और प्रिया चौधरी पति-पत्नी बने नजर आ रहे हैं. दोनों एक दूसरे के साथ सुपर रोमांटिक नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि दोनों के प्यार की गर्माहट ने यूट्यूब का पारा चढ़ा दिया है.
इस वीडियो को देखकर आपको ठंड में भी पसीने छूट जाएंगे. इस गाने के वीडियो में राकेश और प्रिया की केमिस्ट्री और उनका रोमांस जबरदस्त है.
राकेश मिश्रा और प्रिया चौधरी के इस सुपर रोमांटिक गाने ‘राजा जी मय देब का’ का वीडियो सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने के वीडियो को जहां 894,365 बार देखा जा चुका है,
वहीं इस वीडियो को 21 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं. आपको बता दें कि इस गाने के बोल अजीत मंडल ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक रौशन सिंह ने दिया है. इस वीडियो को टीम संजू ने तैयार किया है।
जबकि वीडियो को एडिट और डायरेक्ट किया है रोहन राउत ने। इस वीडियो को प्रेम शर्मा और विकम पासवान ने कोरियोग्राफ किया है। जबकि इसका प्रोडक्शन आकाश विश्वकर्मा ने किया है.