Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर उर्फी जावेद से जुड़े ऐसे कंटेंट देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें सुनने और पढ़ने के बाद कई बार लोगों को उनकी हरकत पर हंसी भी आ जाती है.
हाल ही में उर्फी का एकाएक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें हमें कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
वैसे उर्फी जावेद को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। जब से वह बिग बॉस से बाहर आई हैं तब से वह और भी ज्यादा चर्चा में हैं। कभी अपनी हॉट ड्रेस की वजह से तो
कभी उस ड्रेस की वजह से उर्फी चर्चा में रहती हैं, जिसे वह खुद डिजाइन करती हैं, हालांकि उर्फी जावेद किसी की बातों पर जरा भी ध्यान नहीं देती हैं.
कामवाली ने उर्फी जावेद की आलमारी साफ की
उर्फी जावेद का ऐसा फैशन सेंस देखकर आप सोच सकते हैं कि अगर उर्फी जावेद की अलमारी खोली जाए तो किस तरह के कपड़े होंगे। एक कंटेंट क्रिएटर ने इस बारे में सोचा और उर्फी जावेद की अलमारी का एक मजेदार वीडियो बनाया,
जिसे लोग देख रहे हैं और पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में वह नौकर बने हैं और उर्फी के घर की अलमारी साफ करते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक तार अलमारी से निकलकर ऐसे काम कर रहा है जैसे उसे दिखाने के लिए किया जा रहा हो. जिसके बाद वीडियो में उर्फी तार पहने नजर आ रही हैं.
जैसे ही वह बोरी और कचरा बाहर फेंकने की बात करता है। सभी कपड़े और कपड़े कूड़ेदान में कचरा कहलाते हैं।
जिस कंटेंट क्रिएटर का वीडियो तेजी से फिल्टर होने लगा है, उसका नाम देवांशु महाजन है. वीडियो को वुयपाला ने शेयर किया है। वीडियो को 59 लाख 6 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।