viralkhabri.com

Vidya Balan Opps Moment: शख्स ने खींची विद्या बालन की साड़ी! बुरी तरह से घबराई एक्ट्रेस

Vidya Balan Opps Moment: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) अक्सर अपने
 

Vidya Balan Opps Moment: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) अक्सर अपने मजाकिया अंदाज के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं. 43 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती और बेहतरीन फैशन सैंस से यंग एक्ट्रेस को मात देती नजर आ जाती हैं. अभी हाल ही में विद्या बालन को एक इंवेट के दौरान स्पॉट किया गया. हालांकि, यहां पहुंचते ही एक्ट्रेस जरा ऊप्स मोमेंट (Vidya Balan Opps Moment) का शिकार हो गईं.

क्या है पूरा मामला? Vidya Balan Opps Moment
सोशल मीडिया पर ​विद्या बालन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक प्री-वेडिंग पार्टी का है जिसमें एक्ट्रेस अपने बेटर हाल्फ के साथ शरीक होने पहुंची थीं. इस दौरान रेड एंड ब्लू करल की फ्लोरल साड़ी में एक्ट्रेस हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत नजर आईं. वहीं, ब्लैक सूट में सिद्धार्थ रॉय भी किसी प्रिंस से कम नहीं लग रहे थे. हालांकि, इस पार्टी में एंट्री करते ही एक्ट्रेस के साथ ऐसा कुछ हुआ जिसके चलते विद्या एक पल के लिए बुरी तरह घबरा गईं.

यहां देखें वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)

Vidya Balan Opps Moment : वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे पार्टी में एंट्री लेने के साथ ही एक शख्स विद्या बालन के बिल्कुल पास से होकर गुजरता है और तभी उस शख्स के हाथ में एक्ट्रेस साड़ी अटक जाती है. इधर, वीडियो को देखने के बाद एक पल के लिए ऐसा भी लगता है जैसे शख्स ने जान बूझकर साड़ी को पकड़कर खींचा है. यही वजह है कि लोगों ने अब उस शख्स को जमकर खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया है.

फैंस ने लगाई क्लास
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘ये उसने जानबूझकर किया है, वीडियो को ध्यान से देखो’ तो दूसरे ने लिखा, ‘बदतमीज इंसान था, उसको वहीं पर थप्पड़ लगाना चाहिए था…मैं होती तो जरूर थप्पड़ मारती उसे.’ तीसरे ने लिखा, ‘इस टकले को धो देना चाहिए था, कैसे जाने दिया.’

इन सब के अलावा कुछ लोग एक्ट्रेस के हसबैंड को भी बुरा भला कहते नजर आए. इन्ही में से एक यूजर लिखा, ‘ये कैसा पति है, उन्हें कवर भी नहीं किया.’ वीडियो में इस घटना के बाद एक्ट्रेस के चेहरे पर आई घबराहट को भी साफ देखा जा सकता है. हालांकि, इसके थोड़ी ही देर बाद विद्या ने कैमरा से छिपकर पहले अपनी साड़ी को ठीक किया और फिर अगले ही पल वे वहां से निकल गईं.

बात अगर वर्क फ्रंट की करें तो विद्या बालन आखिरी बार फिल्म ‘जलसा’ में नजर आईं थीं. इसके अलावा अब एक्ट्रेस जल्द ही ‘नीयत’ में दिखाई देने वाली हैं.