viralkhabri.com

Urfi Javed ने अब बदन पर लपेट ली कैसेट की रील, बीच में आए गैप को जूम करके देख रहे लोग!

 
tr

Urfi Javed New Look: उर्फी जावेद आए दिन किसी ना किसी वजह से खबरों में रहती हैं. आए दिन उनका लुक सोशल मीडिया पर बवाल मचाता रहता है. कभी वो शीशे की ड्रेस बना लेती हैं, तो कभी ब्लेड से अपना आउटफिट क्रिएट करती हैं. कभी हजारों सिम कार्ड से बनी स्कर्ट पहन लेती हैं तो कभी सेफ्टी पिन को ही बदन लगा लेती हैं.

ऐसा ही एक और लुक सामने आया है, जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाने वाली हैं.  जी हां, इस बार उर्फी (Urfi Javed) ने अपनी ड्रेस बनाने के लिए ऐसी चीज का इस्तेमाल किया है,  जिसके बारे में आपने ख्वाब में भी नहीं सोचा होगा.

रील से बनाई ड्रेस

उर्फी जावेद ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो पहले तो कैसेट रिकॉर्डर में गाना सुनती हैं और तभी उन्हें एक आइडिया आया और वो कैसेट की रील निकालने लग जाती हैं.

पलक झपकते ही वो कैसेट की रील से बनी ड्रेस में नजर आने लग जाती हैं. उर्फी का इस लुक को लोगों ने तारीफ की है, कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने सोचा भी नहीं कि इससे भी ड्रेस बन सकती है.

दिवाली पर हुईं टॉपलेस

इससे पहले उर्फी ने दिवाली के मौके पर एक वीडियो शेयर किया था.  जिसमें उर्फी ने ऊपर की तरफ कोई कपड़े नहीं पहने हुए हैं. उर्फी वैसे तो लॉन्ग स्कर्ट पहनकर एक लाल सोफ़े पर बैठी हैं लेकिन ऊपर उन्होंने कुछ भी नहीं पहना है. टॉपलेस और ब्रालेस होकर उर्फी बैठी हैं और अपने बालों को भी एक तरफ करके खोला था.  उर्फी ने अपने ब्रेस्ट्स को ढकने के लिए सिर्फ अपना एक हाथ इस्तेमाल किया है. एक हाथ से उर्फी ने अपने ब्रेस्ट्स को पकड़कर रखा है और दूसरे हाथ से उर्फी स्लो मोशन में एक मफिन खा रही हैं. 

कानूनी पचड़ों में फंसीं उर्फी

इसके अलावा उर्फी इन दिनों एक लीगल केस में फंस गई है.दो हफ्ते पहले ही उर्फी जावेद का नया गाना आय हाय ये मजबूरी रिलीज हुआ है. गाने को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं.

इस गाने में भी उर्फी का बोल्ड अवतार लोगों के होश उड़ा रहा है लेकिन यही गाना अब उर्फी के लिए परेशानी का सबब बन गया है क्योंकि इसी गाने में उर्फी के खिलाफ रिवीलिंग आउटफिट्स पहनने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई है.

मामला अब पुलिस के पास पहुंच गया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इससे एक्ट्रेस की परेशानी और भी बढ़ सकती है.