Urfi Javed Video: उर्फी जावेद ने खोले अपने बेडरूम के राज ! सरेआम वीडियो में कह डाली ऐसी-ऐसी बातें

Urfi Javed Viral Video: बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) फेम और इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी फैशन सेंस और ड्रेसेज को लेकर अक्सर ही चर्चा मे छाई रहती हैं. अतरंगी ड्रेसिंग सेंस के कारण उर्फी जावेद (Urfi Javed Viral Video) नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों तरह की पॉपुलैरिटी बटोरती रहती हैं. यानी फैंस तो उनकी तारीफ करते ही हैं वहीं ट्रोलर्स भी उनके हर आउटफिट पर कमेंटबाजी कर उन्हें सुर्खियों में ला देने मे कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. उर्फी जावेद (Urfi Javed Video) अपने ड्रेसिंग सेंस के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बेडरूम सीक्रेट्स पर भी बात कर डाली है.
उर्फी जावेद ने बेडरूम सीक्रेट्स पर कही ये बात
एमटीवी स्पिलट्सविला (MTv Splitsvilla) के सोशल मीडिया पर पेज पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक कांच का कटोरा लेकर बैठी हुई हैं, जिनमें नीले रंग की बॉल्स हैं. इन बॉल्स पर सवाल लिखे हैं. जिन्हें उर्फी (Urfi Javed Video) वीडियो में पढ़कर जवाब देती नजर आ रही हैं.
उर्फी जावेद (Urfi Javed Splitsvilla 14) पहला सवाल पढ़ती हैं, आर यू क्वाइट इन बेड? इस सवाल पर उर्फी पहले मुस्कुराती हैं और फिर कहती हैं, बेड की बातें हम...बेड तक ही रखते हैं तो अच्छा होगा...अगर आप जानना चाहते हैं तो आप आ जाओ मेरे बेड में. उर्फी जावेद फिर दूसरा सवाल पढ़ने लगती हैं, क्या आप ऐसे किसी के साथ रहेंगी जो धोखा दे रहा हो? उर्फी जवाब में कहती हैं, मैं उसका प्राइवेट पार्ट काट दूंगी.
उर्फी जावेद (Urfi Javed) तीसरा सवाल पढ़ती हैं, आपको देखना पसंद है या देखा जाना? इसपर उर्फी कहती हैं, मुझे तो पूरी दुनिया देखती ही है. बता दें उर्फी जावेद इन दिनों सनी लियोनी के शो स्पिलट्सविला के सीजन 14 में अपनी बोल्डनेस के साथ धुआ उठाती दिखाई दे रही हैं.