Urfi Javed Birthday Party Video: बर्थडे पार्टी में उर्फी जावेद की हो गई ऐसी हालत, Inside Video देख हो जाएंगे शॉक्ड

Urfi Javed Birthday Party Inside Video: अपने ड्रेसिंग सेन्स से लोगों के होश उड़ाने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) जब भी कैमरे के सामने आती हैं तो उनके कपड़े देखकर लोगों का सिर ही चकरा जाता है. उर्फी का 15 अक्टूबर को बर्थडे था. इस बर्थडे सेलिब्रेशन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाए रहे जिसमें उर्फी दोस्तों के साथ जमकर पार्टी करती हुई दिखीं.
वहीं अब उर्फी ने पार्टी का ऐसा इनसाइड वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी हालत ऐसी दिख रही है जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि हालत तो देखो. उर्फी जावेद की पार्टी में उनकी हालत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Here the suprise #urfijaved pic.twitter.com/Dcc6gdVjM2
— Urfi (@Urfi7urfi) October 10, 2022
हो गई ऐसी हालत
उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें आप देखेंगे कि उर्फी सिंपल सी ब्लैक टी-शर्ट पहनी हुई हैं और उसके साथ क्रीम कलर के शॉर्ट्स पहनकर काउच पर लेटी हुई हैं. एक्ट्रेस को देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्होंने पार्टी में हद से ज्यादा एन्जॉय कर लिया.
तेज म्यूजिक में भी सोती रहीं एक्ट्रेस
इस वीडियो में उर्फी जहां बेसुध होकर सो रही हैं तो वहीं वीडियो में पीछे उर्फी के कई सारे दोस्त लाउड म्यूजिक में बर्थडे पार्टी को एन्जॉय करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को उर्फी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर खुद शेयर किया है. शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'बर्थडे एक्सपेक्टेशन वर्सेज रियलिटी. मैं इतनी ज्यादा थक गई थी कि मुझसे और नहीं हो पाया.'
कविता कौशिक ने कर दिया कमेंट
उर्फी की ऐसी हालत देखकर टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने ऐसा कमेंट कर दिया कि वो वायरल हो रहा है. कविता कौशिक ने लिखा- 'हैप्पी बर्थडे..हमेशा ऐसे ही फियरलेस रहना.'
एक्स बॉयफ्रेंड पारस कलनावत भी आए नजर
उर्फी के बर्थडे सेलिब्रेशन की पार्टी में उनके एक्स बॉयफ्रेंड पारस कलनावत भी कई फोटोज में नजर आए. इन फोटोज को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा था- 'थैंक्यू! बस और कुछ नहीं! आज फाइनली मेरा चीट डे और सॉरी हैप्पी बर्थडे है!