Uorfi Javed Video: एक बार फिर उर्फी जावेद ने कपड़े के बजाए टेप से ढकी बॉडी !

Uorfi Javed Video: टेलीविजन एक्ट्रेस से लेकर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तक का सफर तय कर चुकीं उर्फी जावेद (Uorfi Javed) एक बार फिर इंटरनेट जगत में तहलका मचा रही हैं। उर्फी को इस बार भी कपड़े उतारते देखा गया है। वहीं नई क्लिप में उर्फी का अपनी बॉडी को ढकने का तरीका भी बिल्कुल नया है। वीडियो में उर्फी दीवार पर टेक लगाए नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं कि उर्फी ने इस बार क्या पहना है।
Uorfi Javed ने टेप से ढकी बॉडी
उर्फी जावेद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए एक वीडियो (Uorfi Javed Video) साझा किया है। इस क्लिप में उर्फी, दीवार पर टेक लगाई देखी जा रही हैं। वहीं उन्होंने अपनी बॉडी पर लाल रंग का टेप लगा रखा है। साथ ही लाल लिपस्टिक लगा, बालों की पोनी बना अपने लुक को कम्पलीट करती नजर आई हैं। उर्फी ने लाल ईयरिंग पहन अपने लुक को एक्सेसराइज किया है।
वीडियो पर आए ताबड़तोड़ लाइक्स
उर्फी जावेद ने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है,’जाल में फंस गई।’ उर्फी के हर पोस्ट की तरह उनका ये वीडियो भी सामने आते ही इंटरनेट जगत में छा गया है और कुछ ही देर के अंदर इसे 67 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। यूजर्स को कमेंट सेक्शन में ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं देते भी देखा जा रहा है।
यूजर्स ने लगा दी Uorfi Javed की क्लास
उर्फी जावेद के पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,’ऐसे कपड़े पहनने से आपको मिलता क्या है दीदी।’ दूसरे ने लिखा है,’आप मुंह पर भी टेप लगा लो।’ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’इतने घटिया आइडिया कहां से आते हैं आगे देखो क्या होता है।’ बता दें कि उर्फी जावेद ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया था, जहां उन्होंने बताया कि वो अब कभी यूएई यानी अरब देश नहीं जा सकेंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि देश के नए नियम के मुताबिक, पासपोर्ट पर मेनशन सिंगल नाम वाले भारतीयों (जिन्होंने सरनेम नहीं लगाया) की अरब में एंट्री बैन कर दी गई है। उर्फी के भी पासपोर्ट पर भी सिर्फ सिंगल नाम ही दर्ज है।