Bigg Boss की इस कंटेस्टेंट ने चोरी-छिपे दूसरी बार रचाई शादी वायरल हो रही तस्वीरें

Bigg Boss Wedding: बिग बॉस 9 की एक कंटेस्टेंट ने चोरी-छुपे विवाह कर लिया है और अब मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस कंटेस्टेंट ने दूसरी बार सात फेरे लिए हैं.
Bigg Boss 9 Priya Malik Wedding-: Realtiy Show (Bigg Boss 9) में आ चुकीं एक्ट्रेस और कॉमेडियन, प्रिया मलिक (Priya Malik) ने हाल ही में शादी कर ली. बता दें कि इस एक्ट्रेस ने दिल्ली में शादी रचाई और ज्यादा लोगों को इस बारे में पता भी नहीं था
प्रिया ने अपनी शादी में इंडस्ट्री के बहुत लोगों को नहीं बुलाया था और काफी चुपके से शादी की थी. बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि प्रिया मलिक ने शादी की है, वो इससे पहले भी शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. अब, उनकी दूसरी शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं और इंडस्ट्री के उनके दोस्त उन्हें बधाइयां भी दे रहे हैं.
Priya Malik ने दूसरी बार लिए सात फेरे:- प्रिया मलिक इससे पहले भी शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. प्रिया लगभग दस साल के लिए भूषण मलिक (Bhushan Malik) के साथ थीं लेकिन फिर उनका डिवोर्स हो गया था. ऑस्ट्रेलियन नागरिक भूषण मलिक से उनका विवाह, 21 वर्ष की आयु पर, अप्रैल 2008 में हुआ था
आपको बता दें कि डिवोर्स के बाद प्रिया को एक बार फिर अपने जीवन में प्यार मिला. करण और प्रिया 2017 में एक दूसरे से मिले थे और 2019 में दोनों ने सगाई भी कर ली थी. बता दें कि प्रिया ने अपनी शादी की तस्वीरें खुद इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
Bigg Boss की इस कंटेस्टेंट ने चोरी-छिपे रचाई शादी-: जैसा कि हमने आपको अभी बताया, बिग बॉस (Bigg Boss) की कंटेस्टेंट, प्रिया मलिक (Priya Malik Wedding) ने शादी कर ली है.
प्रिया मालिक बिग बॉस के नौंवे सीजन में नजर आई थीं और उनकी शो में पहचान ही यही है कि वो काफी लड़ाइयां करती थीं. प्रिया काफी समय से करण बक्शी (Karan Bakshi) को डेट कर रही थीं और अब दोनों ने, दिल्ली के एक गुरुद्वारा में विवाह कर लिया है