पति की धज्जियां उड़ाने में जरा भी नहीं झिझकी थीं ये TV हसीनाएं, सरेआम खोला था हरकतों का कच्चा-चिट्ठा
Wed, 26 Oct 2022

TV Actress Reveals Their Husband Real Face: टीवी की कई हसीनाएं ऐसी हैं जिन्होंने अपने पति की काली करतूतों को दुनिया के सामने पेश किया था। अब इस लिस्ट में चारू असोपा का नाम भी जुड़ चुका है। उन्होंने यह तक कहा है कि वह उनसे तलाक लेकर रहेंगी।
चारू असोपा ने ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि राजीव न केवल उनपर शक करते थे। बल्कि उन्होंने कई बार एक्ट्रेस से गाली-गलौज और उनपर हाथ भी उठाया है। चारू असोपा ने बताया कि अब वह तलाक की प्रक्रिया से पीछे नहीं हटेंगी।