आयुष शर्मा संग बॉलीवुड डेब्यू करेंगी साउथ एक्ट्रेस तान्या होप, इंस्टाग्राम पर बरपाती हैं...

साउथ इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में शुमार तान्या होप अपने अभिनय से तमिल, तेलुगू और कन्नड़ ऑडियंस का दिल जीत चुकी हैं। ऐसे में अब वो बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। तान्या, सलमान खान के बहनोई व बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा की फिल्म ‘ASO4’ में आइटम डांस नंबर करती नजर आएंगी।
1/10
आयुष शर्मा के साथ अपने बॉलीवुड डेब्यू पर प्रतिक्रिया देते हुए तान्या ने कहा, 'इस फिल्म के साथ जुड़ने पर मुझे बेहद खुशी महसूस हो रही है। जिस गाने पर हमने डांस किया वह काफी धमाकेदार गाना है और मैं दर्शकों द्वारा इसे सुनने का और इंतजार नहीं कर पा रहीं हूं। हम सभी को इसकी शूटिंग और इसे परफॉर्म करने में बहुत मजा आया। इसमें कोई संदेह नहीं की यह गाना शादियों के सीजन में एक जबरदस्त ट्रैक होगा।'
3/10
बॉलीवुड की फिल्मों में साउथ रीमेक कल्चर पर तान्या ने कहा, 'विभिन्न भाषाओं में भी कुछ शानदार कहानियां बनाई जा रही हैं और वह बड़े दर्शकों तक पहुंच रही हैं। मैंने भी एक बॉलीवुड फिल्म के तमिल रीमेक में काम किया है। वह ‘विक्की डोनर’ की रीमेक थी, जिसका नाम ‘धरला प्रभु’ था। फिल्म में मैंने यामी गौतम वाली भूमिका निभाई थी। इसलिए, मैं व्यक्तिगत रूप से मानती हूं कि अगर फिल्म अच्छी है, तो उसका रीमेक क्यों नहीं बनाया जाए।
4/10
तान्या अभी तक इंस्टाग्राम पर 142 पोस्ट कर चुकी हैं और खूब एक्टिव रहती हैं। तान्या के इंस्टाग्राम पर करीब 4 लाख फॉलोअर्स हैं, जबकि वो खुद 307 लोगों को फॉलो करती हैं।
5/10
तान्या के इंस्टा पर एक ओर जहां उनके कई बोल्ड फोटोज मौजूद हैं, तो दूसरी ओर सादगी और दिलकश अंदाज से भी वो फैन्स का दिल जीत लेती हैं।
तान्या ने साल 2016 में तेलुगू फिल्म Appatlo Okadundevadu से करियर की शुरुआत की थी और इसके पहले वो बतौर मॉडल अपना जलवा बिखेर चुकी हैं।
7/10
तान्या अपने करियर में अभी तक करीब 13 फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वहीं जानकारी के मुताबिक उनकी अन्य तीन फिल्मों का शूट पूरा हो चुका है और उसके बाद उन्होंने फिल्म किक की शूटिंग भी शुरू कर दी है।
8/10
बता दें कि बॉलीवुड में साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदना, तापसी पन्नू ,तमन्ना भाटिया, पूजा हेगड़े, काजल अग्रवाल जैसी तमाम अभिनेत्री का बोलबाला हैं और अब इन टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में तान्या होप भी अपना नाम दर्ज करना चाहती हैं।
9/10
तान्या ने साल 2016 में तेलुगू फिल्म Appatlo Okadundevadu से करियर की शुरुआत की थी और इसके पहले वो बतौर मॉडल अपना जलवा बिखेर चुकी हैं।
10/10
तान्या अभी तक इंस्टाग्राम पर 142 पोस्ट कर चुकी हैं और खूब एक्टिव रहती हैं। तान्या के इंस्टाग्राम पर करीब 4 लाख फॉलोअर्स हैं, जबकि वो खुद 307 लोगों को फॉलो करती हैं।