Sapna Choudhary : ना सूट ना सलवार, इस बार सपना चौधरी ने ऐसे कपड़े पहनकर की कैटवॉक, बार-बार रील देख रहे हैं लोग

हरियाणा में अपने डांस से धमाल मचाने वाली डांसिंग क्वीन सपना चौधरी आए दिन खबरों में बनी रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी नयी नयी वीडियोस और तस्वीरों को अपने फैंस के साथ शेयर करती हैं. ऐसे उनके चाहने वाले भी उनके पोस्ट का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस बार सपना चौधरी ने हटकर एक नया पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने यह पोस्ट अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर डाला है.
इस बार सपना चौधरी ने ऐसे कपड़े पहनकर की कैटवॉक
ये पोस्ट उनके पति वीर साहू के नए गाने ‘पक्का हरियाणे का’ का है। जो अब रिलीज हो गया है। इस गाने में वीर साहू का एकदम डॉन लुक मे नजर आ रहे है, जो देखने में काफी दमदार लग रहा है. इस गाने को नरेंद्र भगत ने गाया है और इसके लेखक भी वही हैं, जबकि दीपेश गोयल ने इसका निर्देशन किया है. यह गाना देसी गीत के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.सपना चौधरी ने अपने पति का नया गाना रिलीज होने पर अपने पोस्ट के जरिए अपने सभी फ्रेंड्स को इसकी जानकारी दी.
उन्होंने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में सवाल करते हुए लिखा, ‘गाना देखो और बताओ सबसे बढ़िया क्या लगा।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘पक्का हरियाणे का’ आउट नाउ…..’ सपना चौधरी का ये पोस्ट उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। प्रशंसक उनके इस पोस्ट को लाइक कर इसपर अपना रिएक्शन दे रहे है। सपना चौधरी भी कई सारे म्यूजिक वीडियोस में दिखाई देती हैं और अब वह बॉलीवुड में भी अपना डेब्यू कर रही हैं. जिसमें वह पुलिस वाली का रोल करते हुए नजर आएंगी.