करण- मीका संग नजर आईं रीवा अरोड़ा की उम्र नहीं है 12 साल,मां ने किया रिएक्ट, बताई सच्चाई

1/9
पूरा पढ़ेंइन दिनों सभी की जुबां पर एक्ट्रेस व सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रीवा अरोड़ा का नाम है। रीवा के एक ओर जहां फोटोज वीडियोज वायरल हो रहे हैं तो दूसरी ओर किसी को भी यकीन ही नहीं हो रहा है कि वो कथित तौर पर 12 साल की हैं, हालांकि अब रीवा की उम्र पर एक्ट्रेस को दवाई देकर बड़ा करने जैसे मुद्दों पर उनकी मां निशा ने रिएक्ट किया है।
2/9
पूरा पढ़ेंदरअसल सोशल मीडिया पर हाल ही में रीवा और करण कुंद्रा के फोटोज वीडियोज सामने आए, जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। कुछ ने कहा कि 38 साल के करण और 45 साल के मीका के साथ कथित तौर पर 12 साल की रीवा का रोमांटिक दिखना अच्छी बात नहीं है।
3/9
पूरा पढ़ेंसोशल मीडिया यूजर्स ने रीवा की मां निशा पर आरोप लगाए कि एक्ट्रेस को स्टेरॉय्डस (steroids) दिए गए हैं। ऐसे में अब निशा ने रिएक्ट करते हुए कहा है कि रीवा 10वीं क्लास की स्टूडेंट है और बीते 13 से इंडस्ट्री में काम कर रही है।
4/9
पूरा पढ़ेंइंडियाफोरम्स से बात करते हुए निशा ने कहा, 'बुरा लगा है कि लोग रीवा के बारे में अफवाहें फैला रहे हैं। मेरी बेटी 10वीं क्लास में है और 13 साल से ज्यादा हो गया है उसे इंडस्ट्री में काम करते हुए। उसने सब कुछ वक्त और मेहनत के साथ कमाया है।'
5/9
पूरा पढ़ेंवहीं निशा ने सोशल मीडिया पर भी इस पर रिएक्ट करते हुए लिखा था, 'मैं शांत थी लेकिन अब नहीं, मेरी बेटी पर लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह से गलत हैं। किसी ने सही कहा है कि झूठी खबरें तेजी से फैलती हैं और कई जाने माने मीडिया चैनल्स ने भी इस बात को साबित कर दिया।'
6/9
पूरा पढ़ेंनिशा ने आगे लिखा, 'ये देखकर बुरा लगता है... कम से कम आप लोग मेरे से पूछ सकते थे ऐसा कुछ भी लिखने, छापने या पब्लिश करने से पहले। मेरी बेटी एक एक्टर है और कई सालों से काम कर रही है।'
7/9
पूरा पढ़ेंबता दें कि रीवा इंस्टा पर काफी एक्टिव हैं और उनके 8.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। रीवा के क्यूट अंदाज और दिलकश मुस्कान को सभी पसंद करते हैं।
8/9
पूरा पढ़ेंगौरतलब है कि रीवा ने उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, गुंजन सक्सेना- द कार्गिल गर्ल, मॉम और सेक्शन 375 जैसी फिल्मों में काम किया है।
9/9
पूरा पढ़ेंरीवा को ऑनस्क्रीन देखने के लिए उनके फैन्स हमेशा ही एक्साइटिड रहते हैं। रीवा के सिजलिंग अंदाज को फैन्स पसंद करते हैं।