Rashmika Mandana: बॉयफ्रेंड संग मालदीव में छुट्टी मना रहीं रश्मिका ने शेयर कर दी ऐसी तस्वीर, देख फैंस हुए बेकाबू

Rashmika pic from Maldives: साउथ के सबसे मशहूर कपल्स में से एक विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) फिलहाल मालदीव में हॉलिडे पर हैं. बीते दिन यानी शुक्रवार को दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों एक साथ हॉलिडे के लिए रवाना हुए थे. अब, 'पुष्पा' एक्ट्रेस ने विजय के साथ मालदीव से एक खूबसूरत तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है.
खूबसूरत है रश्मिका की तस्वीर
फ्लोरल मैक्सी ड्रेस पहने रश्मिका मंदाना ने अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से शेयर की है. फोटो के बैकग्राउंड में ट्रॉपिकल व्यू के साथ मिरर सेल्फी क्लिक की गई है. एक्ट्रेस ने तस्वीर को कैप्शन दिया- 'हाय लव'. इसके अलावा उन्होंने व्हाइट कलर की दिल वाली ईमोजी भी शेयर की. अब सोशल मीडिया पर फैंस रश्मिका के पोस्ट पर जमकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. जहां कुछ लोग रश्मिका के लुक की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ रश्मिका और विजय पर प्यार लुटा रहे हैं.
शानदार है दोनों की केमिस्ट्री
'गीता गोविंदा' और 'डियर कॉमरेड' जैसी बेहतरीन फिल्मों में साथ काम करने के बाद रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की केमिस्ट्री हमेशा से ही चर्चा में रही है. हालांकि, दोनों ने एक-दूसरे को सिर्फ दोस्त ही बताया है. खैर, विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना को कल यानी 7 अक्टूबर को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया था. कपल ने इस दौरान पैपराजी और फैंस से कम ही बात की. हालांकि दोनों अलग-अलग कारों में आए थे लेकिन दोनों की मंजिल एक ही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रश्मिका और विजय मालदीव में वेकेशन मना रहे हैं. वहीं, विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना ने कभी भी अपनी डेटिंग खबरों को न ही सच बताया और न ही इनका खंडन किया. बात करें रश्मिका की आने वाली फिल्मों की तो हाल ही में उनकी पहली बॉलीवुड मूवी 'गुडबॉय' रिलीज हुई है जिसमें वो अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता के साथ दिखाई दीं. इसके अलावा उनके पास अल्लू अर्जुन के साथ 'पुष्पा 2' और थलपति विजय के साथ 'वरिसु' भी है.
इस फिल्म में दिखेगा विजय का जलवा
विजय देवरकोंडा को आखिरी बार डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ की 'लाइगर' में देखा गया था जिसमें अनन्या पांडे भी लीड रोल में थीं. इस फिल्म को दर्शकों ने जरा भी पसंद नहीं किया. विजय और अनन्या के अलावा फिल्म में राम्या कृष्णन भी अहम किरदार में थीं. माइक टायसन ने भी विजय की फिल्म में कैमियो किया था. जल्द ही विजय पुरी के साथ ही अगली फिल्म 'जन गण मन' में नजर आएंगे. इस फिल्म में पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं.