Pathan Teaser Out: बर्थडे पर शाहरुख खान का फैंस को तोहफा, रिलीज किया 'पठान' का दमदार टीजर

Pathan Teaser Released: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज 57 साल के हो गए हैं. किंग खान के बर्थडे पर उनके फैंस हमेशा की तरह काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे थे और SRK से तोहफे की मांग कर रहे थे. ऐसे में शाहरुख खान ने भी अपने फैंस को सरप्राइज दे दिया है और अपनी आने वाली फिल्म 'पठान' (Pathan Teaser) का टीजर रिलीज कर दिया है.
पठान का टीजर
शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'पठान' का टीजर शेयर किया है. 'पठान' के टीजर को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, "अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए. पठान का टीजर आउट हो रहा है! यश राज फिल्म्स के 50 सालों के साथ पठान को सेलिब्रेट करें 25 जनवरी 2023 को अपने नजदीकि सिनेमा हॉल में. ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो रही है."
जबरदस्त एक्शन से भरपूर है टीजर
एक्शन से भरपूर टीजर इतना जबरदस्त है कि इसमें शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. पूरे टीजर में पल भर के लिए भी आप अपनी पलके नहीं झपकेंगे. इसके साथ ही टीजर को देखने के बाद हर किसी को इस फिल्म के ट्रेलर और पूरी फिल्म को लेकर बेसब्री काफी बढ़ गई है.
शाहरुख खान का खूंखार अंदाज
एक्शन...रोमांस और एंटरटेनमेंट से भरपूर है शाहरुख खान की पठान का टीजर. पठान के टीजर में शाहरुख खान फुल ऑन एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. शाहरुख का खुंखार रूप देखकर फैंस दंग हो गए हैं. पठान के टीजर से इतना साफ है कि इस फिल्म में शाहरुख फैंस को बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं,
क्योंकि आपने शाहरुख के स्क्रीन पर कई अलग रूप देखे होंगे, लेकिन ऐसा खुंखार रूप कभी नहीं देखा होगा. इसके साथ ही दीपिका के साथ भी शाहरुख खान की इंटेंस कैमिस्ट्री दिखाई दे रही है.