viralkhabri.com

नम्रता मल्ला ने कराया सेक्सी फोटोशूट, एक्ट्रेस का भीगा बदन हर कोई हैरान

 
नम्रता

'दो घूंट मुझे भी पिला दे शराबी'गानें पर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav) के साथ नम्रता मल्ला (Namrata Malla) ने अपना जलवा दिखाया तो हर किसी की साँसे थम गई । लोगों ने कहा भोजपुरी इंडस्ट्री में इतनी हॉट गर्ल कहा से  आ गई। जी हां, नम्रता मल्ला सिर्फ  एक गाने के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री में छा गई। उन्होंने खुद को काफी स्टाइलिश बनाकर रखा है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली नम्रता आए दिन अपनी तस्वीर और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करके फैंस को खुश करती हैं ओर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती ह । हाल ही में नम्रता ने समंदर में बिकिनी फोटोशूट कराया। चलिए देखते हैं उनकी अदाओं से भरी तस्वीरें...

 हाल ही में नम्रता मल्ला ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह  समंदर में खूब मोज मस्ती करती दिखाई दे रही हैं। उनकी बोल्ड तस्वीर को देखकर फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं।

'दो घूंट मुझे भी पीला दे ,सॉन्ग पर  नम्रता बिकिनी में समंदर के बीच कातिलाना पोज देती नजर आईं। उनके  भीगे बदन और ग्लैमरस लुक पर फैंस की नजरे  जाकर टिक गईं।

ब्लैक और व्हाइट टॉप क्लास  बिकिनी में एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप किया ह । इसके साथ ही उन्होंने बड़ी सी एयरिंग पहन रखी थी। अपने  लुक को और भी ज्यादा हॉट बनाने के लिए उन्होंने नोज रिंग पहना हुआ ह जो उनको काफी सूट कर रहा ह ।

नम्रता मल्ला कभी बालों को झटकती तो कभी हुस्न की बिजलियां गिराती तस्वीरों में समुंदर मे  दिख रही हैं। नम्रता मल्ला की  स्माइल देख लोग मदहोश हो रहे हैं।


यह कोई पहला मोका नहीं है जब नम्रता ने बिकिनी में तस्वीरें शेयर की हैं।अगर आप  उनके इंस्टाग्राम को देखेंगे तो उनकी हॉटनेस से भरी हुई तस्वीरों का ढेर आपके सामने होगा । इसके साथ उनके भीगा बदन  डांस मूव्स की झलक भी देखने को मिलेगी।

नम्रता मल्ला बेली डांस में महारत हासिल की हुई हैं। वह  दिल्ली में अपनी डांस अकड़मी  भी चलाती हैं। इसकेसाथ  साथ ही वो हरियाणी और पंजाबी सॉन्ग  वीडियो में नजर आती हैं।