viralkhabri.com

Maula Jatt Collection: फवाद खान की पाकिस्तानी फिल्म ने RRR को छोड़ा पीछे, महज 17 दिन में कर दिखाया ये कमाल

 
fawad

Fawad Khan Starrer Maula Jatt Box Office Collection: पाकिस्तानी सिनेमा का एक बार फिर से दुनिया भर में बोलबाला देखने को मिल रहा है. अभिनेता फवाद खान की 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' यूके बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है.

जिस दिन से ये फिल्म रिलीज हुई है उसी दिन से इसका कलेक्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. तेज रफ्तार के साथ फवाद खान की इस फिल्म ने यूके में 17 दिन दिनों में रिकॉर्ड कमाई कर दिखाई है और 'RRR' को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. 

 

10 दिनों में 100 करोड़ पार

'मौला जट्ट' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 10 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था, वहीं अब इस एक और कारनामा रच दिखाया है. 'मौला जट्ट' ने यूके में भारतीय सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.  पाकिस्तान के साथ कई देशों में रिलीज हुई 'मौला जट्ट' को देश के साथ-साथ विदेश में भी बेहद पसंद किया जा रहा है.

RRR को छोड़ा पीछे

'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर किए गए एक पोस्ट में इस बात का दावा किया गया है. फिल्म की टीम ने 'मौला जट्ट' और आरआरआर का पोस्टर साझा करते हुए लिखा है कि, 'साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म आरआरआर के यूके में हुए लाइफटाइम कलेक्शन को फवाद खान की फिल्म ने महज 17 दिनों में तोड़ दिया है.'  

पकिस्तान की सबसे महंगी फिल्म 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के अनुसार ये पाकिस्तान की सबसे महंगी बजट वाली फिल्म बताई है. फिल्म को 55 करोड़ के बजट में बनाया गया है. डायरेक्टर बिलाल लशारी की फिल्म को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

फवाद-माहिरा लीड रोल में 

फिल्म की बात करें तो 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' में फवाद खान के अलावा माहिरा खान और हमजा अली अब्बासी भी मुख्य भूमिका में हैं. जहां माहिरा खान फवाद की प्रेमिका मुक्खो के किरदार में हैं, वहीं हमजा अली अब्बासी, मौला के दुश्मन नूरी नट का किरदार निभा रहे हैं.