viralkhabri.com

कैटरीना कैफ ने बेहद छोटी ड्रैस पहनकर कराया फोटोशूट, तस्वीरें पूरे इंटरनेट पर छाई लोगों ने किया बहुत पसंद

 
ket

बॉलीवुड की सब से खूबसूरत एक्ट्रेस माने जाने वाली और लाखों दिलो की धड़कन कैटरीना कैफ का हाल ही में करवाया एक फोटोशूट ने इंटरनेट का पारा ऊपर चढ़ा के रखा है। कैटरीना का लुक ने उनके फैन के दिलो की धड़कन बड़ा के रखी है। एक्ट्रेस का ये फोटोशूट जमकर के छाई हुई है। कैटरीना इन दिनों अपनी आने वाली फ़िल्म ‘फोन भूत ‘ का जम के प्रमोशन कर रही है। कैटरीना के साथ इस फ़िल्म मे गल्ली बॉय फेम सिद्धार्थ चतुर्वेदी ओर सुपरस्टार शाहिद कपूर के छोटे भाई इंसान खट्टर नज़र आइएगी। आपको बता दे ‘फोन भूत’ एक हॉरर कॉमेडी फ़िल्म है। इस फ़िल्म मे कैटरीना भूत बनकर डराते नज़र आएगी। फ़िल्म काफ़ी वक्त से चर्चा मे है ओर फ़िल्म का टिज़र भी रिलीज़ हो चूका है।

हाल ही मे कैटरीना की आने वाली फ़िल्म ‘फोन भूत’ का गाना ‘काली तेरी’ रिलीज हुआ है। कैटरीना इस गाने क़ो ब्लैक रंग की ड्रेस क़ो पहन के रिलीज किया है। एक्ट्रेस ने ये गाना रिलीज होने से पहले यह फोटोशूट करवाया था। आपको बता दे के कैटरीना कैफ ने ये फोटोस इंस्ट्राग्राम पर फैंस के साथ शेयर किया है। इस तस्वीर मे कैटरीना के लुक्स की हम बात करें तो कैटरीना ने हाई पोनी के साथ अपने लुक्स क़ो पूरा किया है। न्यूड मेकअप इनकी ये लुक्स क़ो ओर बोल्ड टच दे रहा था। कैटरीना कैफ ने अपने ये लुक्स मे एसेसीरीज का इस्तेमाल नहीं किया है। 

katrina kaif

विक्की कौसल से शादी करने के बाद कैटरीना के यह पहले फ़िल्म रिलीज़ होने वाली है। अगर हम फ़िल्म की बात करें तो यह फ़िल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट के अंदर बना गया है। गुरमीत सिंह ने डायरेक्टर और रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रड्यूस किया है। फ़िल्म की शूटिंग 2020 मे ही पूरी करदी गई थी। फोन भूत  फ़िल्म 4 नवम्बर क़ो बड़े परदे पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है। फ़िल्म का टिज़र देख कर ही फैंस मै एक अलग ही एक्सटमेंट देखनी क़ो मिल रहा है।