viralkhabri.com

KBC 14: केबीसी के मंच पर Neena Gupta के सवाल से सकपका गए Amitabh Bachchan, आखिर क्या है वो बात

 
k

Kaun Banega Crorepati Episode Video: कौन बनेगा करोड़पति सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. कौन बनेगा करोड़पति के हर हफ्ते के शुक्रवार को स्पेशल गेस्ट शिरकत करते हैं.

इस हफ्ते केबीसी के मंच पर एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta), बोमन ईरानी (Boman Irani) और अनुपम खेर (Anupam Kher) पहुंच रहे हैं. शो में नीना गुप्ता और अनुपम खेर जमकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ मस्ती करते हुए नजर आएंगे. तभी शो में नीना गुप्ता अमिताभ बच्चन से ऐसा सवाल पूछ लेंगी जिसपर बिग भी सकपकाते दिखाई देंगे. 

नीना गुप्ता के सवाल पर हैरान हुए अमिताभ बच्चन

सोनी टीवी के सोशल मीडिया अकाउंट पर हाल ही में केबीसी का नया प्रोमो रिलीज किया गया है. जिसमें अनुपम खेर, बोमन ईरानी और नीना गुप्ता दिख रहे हैं. नीना गुप्ता हॉटसीट पर अमिताभ बच्चन के साथ बैठी हैं.

तभी वह अमिताभ बच्चन से सवाल कर लेती हैं कि अगर आपको मौका मिले अपनी जिंदगी में कुछ बदलने का तो वो क्या होगा? नीना गुप्ता के इस सवाल पर अमिताभ बच्चन के चेहरे का रंग ही बदल जाता है. अमिताभ बच्चन सोच में पड़ते दिखाई देते हैं. 

बता दें अनुपम खेर, बोमन ईऱानी, नीना गुप्ता और अमिताभ बच्चन की नई फिल्म ऊंचाई 11 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. इसी फिल्म के प्रमोशन के लिए तीनों सितारे केबीसी के मंच पर पहुंचते हैं.

अमिताभ बच्चन संग अनुपम खेर खूब मस्ती भी करते हैं. वह केबीसी के मंच पर अमिताभ बच्चन के कंधों की मालिश करने लगते हैं. इस पर अमिताभ बच्चन भी जमकर मजा लेते हैं.