viralkhabri.com

Indian Idol 13 Video: कंटेस्टेंट का अवतार देख Vishal Dadlani का चकराया सिर! एक बार को आप भी खा जाएंगे धोखा

 
k

Indian Idol 13 New Video: इंडियन आइडल 13 के लेटेस्ट एपिसोड में म्यूजिक की महफिल ने खूब रंग जमाया. लेटेस्ट एपिसोड में किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार के स्वागत ने खूब सुर्खियां बटोरी. शो के जज हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी ने मेहमानों के साथ खूब मस्ती करते हुए कंटेस्टेंट की हौसला बढ़ाया. लेटेस्ट एपिसोड में एक कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस ने शो की पूरी लाइमलाइट अपनी तरफ कर ली. विशाल ददलानी तो कंटेस्टेंट का रूप देखकर ही चौंक गए. 

कंटेस्टेंट ने लिया अमिताभ बच्चन का लुक

दरअसल, इंडियन आइडल 13 के लेटेस्ट एपिसोड में कोलकाता की अनुष्का पात्रा जब स्टेज पर परफॉर्मेंस के लिए आईं तो वह अमिताभ बच्चन के गेटअप में थीं. उनके इस गेटअप को देख विशाल ददलानी हैरान रह गए.

अनुष्का ने लेटेस्ट एपिसोड में किशोर दा के कई सदाबहार गाने गाकर हर किसी का मन मोह लिया. साथ ही अनुष्का ने बप्पी दा का गाना गाकर उन्हें भी ट्रिब्यूट दिया. उनकी सिंगिंग और अमिताभ बच्चन के अवतार ने सभी जज का मन मोह लिया. 

Anushka Patra ki awaaz aur avatar itna on-point, ki impress kar diya sabko!
Comment with agar aapko lagi inki awaaz cool!

Dekhiye Indian Idol 13 ke #CelebratingKishoreSpecial mein, Sat - Sun raat 8 baje, sirf #SonyEntertainmentTelevision par! #IndianIdol13 #IndianIdol pic.twitter.com/gMTGQQi7o1

— sonytv (@SonyTV) October 29, 2022

विशाल ददलानी ने क्या कहा

अनुष्का की सिंगिंग से इंप्रेस होकर विशाल ददलानी ने कहा- वह एक परफॉर्मर के रूप में जितना उन्हें (अनुष्का) को देखते हैं, उतना ही लगता है कि आपकी कोई सीमा नहीं है. विशाल ददलानी अनुष्का की तारीफ करते हुए कहते हैं- चाहे कोई भी जॉनर, स्टाइल या जेंडर हो, मंच पर छा जाने की आपमें काबिलियत है.'

बता दें इंडियन आइडल में टॉप 14 कंटेस्टेंट्स सेलेक्ट कर लिए गए हैं. सभी कंटेस्टेंट अपनी परफॉरमेंस से ऑडियंस को मंत्रमुग्ध कर देते हैं.