Hema Malini Birthday: हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ रोमांटिक अंदाज में सेलिब्रेट किया 74वां जन्मदिन, सामने आई ये तस्वीरें

Hema Malini 74th Birthday Celebration: दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी 74 साल की हो गई हैं. हेमा मालिनी ने अपना 74वां बर्थडे बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे पर राधे-कृष्ण का आशीर्वाद लिया और अपना दिन पति और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के साथ गुजारा.
हेमा मालिनी ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस उन्हें जन्मदिन की खूब बधाईयां दे रहे हैं.
हेमा मालिनी का बर्थडे सेलिब्रेशन
अपने जन्मदिन के इस खास मौके पर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने पति धर्मेद्र संग दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में धर्मेंद्र और हेमा मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.
इस दौरान जहां एक्ट्रेस पिंक कलर की खूबसूरत प्रिंटेड साड़ी में नजर आ रही हैं. वहीं, 'ही मैन' ब्लश पिंक कलर की शर्ट में उन्हें ट्विनिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
धर्मेंद्र के साथ मनाया बर्थडे
एक्ट्रेस के ओवर ऑल लुक को देखकर कहा जा सकता है कि 74 की उम्र में भी 'ड्रीम गर्ल' ने अपनी खूबसूरती को बरकरार रखा हुआ है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ''मेरे जन्मदिन पर अपने धरम जी के साथ रहना हमेशा अच्छा लगता है.''
Three celebrations : first at the Iskcon temple with Radha Krishna🙏, second with all my dance group members & a few friends, then a larger crowd at 8PM with special friends & well wishers. Iskcon I’ve posted. The 2nd event photos are below😊 pic.twitter.com/LSkkYLsClx
— Hema Malini (@dreamgirlhema) October 17, 2022
किए भगवान के दर्शन
इसके साथ ही हेमा मालिनी अपने बर्थडे के मौके पर भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए भी पहुंचीं. हेमा मालिनी राधे-कृष्ण की भक्त हैं. एक्ट्रेस अपने बर्थडे के मौके पर राधे-कृष्ण के दर्शन करने के लिए जुहू स्थित इस्कॉन टेंपल में पहुंचीं.
धर्मेंद्र से 12 साल छोटी हैं हेमा मालिनी
हेमा मालिनी ने साल 1980 में 12 साल बड़े व शादीशुदा और चार बच्चों के पिता धर्मेंद्र से शादी रचाई थी. शादी के बाद एक्ट्रेस दो बेटियों ईशा और अहाना देओल की मां बनीं. इन दिनों वह फिल्मों से दूर अपनी फैमिली के साथ लाइफ एंजॉय कर रही हैं.