viralkhabri.com

Esha Gupta Video: काजल बिंदी झुमका हार..गुलाबी लहंगे में ऐसे सजी ये हसीना, कोई हुस्न पर फिदा तो कोई अदा पर मर मिटा!

 
k

Esha Gupta Photos: ईशा गुप्ता का बोल्ड अंदाज तो आप देख ही चुके हैं लेकिन कमाल तब हो जाता है जब ये हसीना दिखाती हैं भारतीय अदाएं. जी हां...वो बिंदी, वो काजल, वो हार-श्रृंगार...उस पर शर्माना, इठलाना और नजाकत से भरा हुस्न. ईशा गुप्ता (Esha Gupta) की बोल्ड अदाएं जहां दिलों में हलचल मचा देती है वहीं उनका ये अंदाज रूह को सुकून सा पहुंचा देता है. जब रानियों सी सजकर ईशा अपनी मस्त निगाहों का जादू चलाती हैं तो फिर क्या कहने. एक बार फिर ईशा का वही अंदाज देखने को मिला है.

 गुलाबी लहंगे में खूब जचीं ईशा
ईशा गुप्ता ने हाल ही में एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत गुलाबी लहंगे में नजर आ रही हैं. उन्होंने रानियों सा लहंगा पहना है तो हैवी ज्वैलरी में वो खूब सज रही हैं.

माथे पर बिंदी, कानों में झुमके और आंखों में काजल उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा है. ईशा का हुस्न तो कमाल है ही लेकिन अदा मानो सोने पर सुहागा. जहां खूबसूरती से वो  हर किसी को दीवाना बना रही हैं तो अदा और अंदाज से उड़ा रही हैं दिलों का चैन.  

हाल ही में दिवाली के खास मौके पर ईशा गुप्ता ने इसी अंदाज में कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं. जिस पर हर कोई फिदा हो गया था. रीयल लाइफ में ईशा काफी बोल्ड हैं और इसका गवाह है उनका सोशल मीडिया अकाउंट. जहां वो अपनी तस्वीरों से आग लगा देती हैं.

फिटनेस की दीवानी ईशा गुप्ता अपना परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देतीं. अपनी बोल्डनेस के लिए खासतौर से जानी जाने वालीं ईशा की एक-एक तस्वीर देख फैंस दंग रह जाते हैं.