Diana Penty B’day: ‘कॉकटेल’ फिल्म से डेब्यू करने वाली डायना पेंटी ने जब दीपिका पादुकोण को कर दिया था रिप्ले...

मॉडलिंग से अपना करियर शुरू करने वाली डायना पेंटी (Diana Penty) अपनी ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं. उन्होंने रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘कॉकटेल’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी. डायना के बर्थडे पर देखिए उनकी दिलकश तस्वीरें.
2 नवंबर 1985 में पैदा हुईं डायना पेंटी (Diana Penty) ने साल 2005 में बतौर मॉडल ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा था. कॉलेज के दिनों में ही डायना ने अपने फोटोशूट एलीट मॉडल्स इंडिया को भेजीं और उन्हें सेलेक्ट कर लिया गया.
बेहद खूबसूरत डायना जहां रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की हीरोइन होते-होते रह गईं वहीं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को एक एड के लिए रिप्लेस कर दिया था जबकि डेब्यू फिल्म में साथ काम किया.
कहते हैं कि डायना जब पढ़ाई कर रही थीं तो अपने करियर को लेकर कंफ्यूज थीं, इसलिए जब कुछ समझ नहीं आया तो पार्ट टाइम मॉडलिंग करने लगीं.ला की खूबसूरत और छरहरी काया वाली लंबी डायना पेंटी देखते ही देखते ही मॉडलिंग की दुनिया में छा गईं.
डायना पेंटी की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी लगाया जा सकता है कि मेबलीन के एक एड में डायना ने दीपिका पादुकोण को रिप्लेस कर दिया था. (फोटो साभार: dianapenty/Instagram)
मजे की बात है कि कि साल 2012 में डायना ने ‘कॉकटेल’ फिल्म से डेब्यू किया था और इस फिल्म में दीपिका पादुकोण लीड एक्ट्रेस थीं. (फोटो साभार: dianapenty/Instagram)
ग्लैमरस डायना पेंटी ने ‘कॉकटेल’ फिल्म में मीरा नाम की सिंपल लड़की का रोल प्ले कर दर्शकों का दिल जीत लिया था. (फोटो साभार: dianapenty/Instagram)
डायना पेंटी को रणबीर कपूर की फिल्म ‘रॉकस्टार’ के लिए ऑफर मिला था लेकिन मॉडलिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी रहने की वजह से इस फिल्म में डायना काम नहीं कर पाईं. (फोटो साभार: dianapenty/Instagram)
डायना ने ‘कॉकटेल’ के अलावा ‘हैप्पी भाग जाएगी’, ‘लखनऊ सेंट्रल’, ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’, ‘खानदानी शफाखाना’ और ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ जैसी फिल्मों मे काम कर चुकी हैं.