Deepika Padukone-Ranveer Singh के दिवाली पार्टी में ना दिखने से नाराज फैन्स, फिर उड़ी अलग होने की अफवाह

दिवाली का माहौल है और लगातार होती पार्टीज से बॉलीवुड की दुनिया के ग्लैमर का पारा भी हाई है. शोबिज की दुनिया के सितारे इन दिवाली पार्टीज में शामिल होते भी दिखाई दे रहे हैं. फिर ऐसे में सबका चहेता कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह कहां गायब हैं.
सभी बॉलीवुड कपल के बीच फैंस इस पावर कपल को बेहद मिस कर रहे हैं. उन्हें एक साथ पब्लिक अपीयरेंस ना देते देख फैंस के बीच खलबली मच गई है. एक बार फिर से दोनों के बीच सब कुछ ठीक ना होने की खबरें उड़ने लगी हैं.
दिवाली पार्टीज में सितारों का जलवा
फिल्म इंडस्ट्री फिल्मों के अलावा बेहतरीन पार्टीज के लिए भी जानी जाती है. पूरे टशन में हर सितारा अपने ग्लैमर का जलवा बिखेरता इन पार्टीज में शामिल होता दिखाई देता है. हाल ही में प्रोड्यूसर रमेश तौरानी, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, आनंद पंडित जैसे कई बड़े सेलेब्स ने दिवाली पार्टी ऑर्गनाइज की. इस पार्टीज में लगभग सभी सितारों ने शिरकत की.
कटरीना कैफ-विक्की कौशल, अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय, आयुष्मान खुराना-ताहिरा कश्यप जैसे कई कपल भी पार्टियों में एंजॉय करते दिखाई दिए. स्टार किड्स तक चमचमाते आउटफिट्स में ट्रेंड सेट करते नजर आए. लेकिन बॉलीवुड के सबसे चहेते कपल में से एक दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह हर पार्टी से गायब दिखे.
पार्टी से क्यों गायब दीपिका-रणवीर?
ऐसे में फैंस थोड़े निराश दिखाई दिए. कई लोगों ने तो कपल के बीच फिर से सबकुछ ठीक ना होने के भी कयास लगा दिए. लेकिन आपको साफ-साफ बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बीच सब ठीक है. कुछ दिनों पहले भी ऐसी अफवाहें उड़ी थीं, लेकिन दोनों ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए, बिना कुछ कहे ही अपने प्यार को साबित किया था. रणवीर-दीपिका का प्यार हमेशा की तरह बना हुआ है. फिर क्या वजह है कि दोनों किसी भी पार्टी का हिस्सा बनते दिखाई नहीं दे रहे हैं?
तो हम आपको बताते हैं. दरअसल दीपिका और रणवीर अपने-अपने काम की वजह से किसी भी सेलिब्रेशन का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं. रणवीर इन दिनों अपने काम की वजह से मुंबई से बाहर ही लगातार ट्रैवल कर रहे हैं. वहीं दीपिका पादुकोण अपनी शूटिंग पर ध्यान दे रही हैं और पिछले दिनों हुई तबीयत खराब की वजह से बाकी वक्त आराम करने में बिता रही हैं.
खबरों की मानें तो दीपिका रणवीर के बिना अकेले इन पार्टीज का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं. एक्ट्रेस ज्यादातर इन फेस्टिवल्स को अपने परिवार के साथ मनाना ही पसंद करती हैं. पहले दीपिका काम से वक्त निकालकर बेंगलुरु में अपने परिवार के साथ एंजॉय किया करती थीं. लेकिन इस बार दीपिका अपने पति रणवीर और सास-ससुर के साथ टाइम स्पेंड करने की प्लानिंग में है