viralkhabri.com

'बालिका वधू' नेहा मर्दा के घर मे गूंजने वाली है किलकारिया , बैकलेस ड्रेस में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

 
नेहा मर्दा

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस 'बालिका वधू' फेम नेहा मर्दा (Neha Marda) ने फैन्स को खुशखबरी दी है. वह मां बनने जा रही हैं. नेहा मर्दा के घर किलकारियां गूंजने की खबर आ रही हैं. पति संग एक्ट्रेस ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए एक फोटो शेयर की है. इसके कैप्शन में लिखा है, "श्री शिवाय नमस्तुभ्यम्. आखिरकार भगवान मेरे अंदर आ ही गए. बेबी साल 2023 में आने वाला है." रेड बैकलेस ड्रेस में नेहा मर्दा नजर आ रही हैं. इनके फेस पर बेबी फैट बखूबी देखा जा सकता है. 

फैन्स दे रहे एक्ट्रेस को बधाई
केवल फैन्स ही नहीं, नेहा मर्दा को टीवी इंडस्ट्री के उनके दोस्त और सेलेब्स बढ़-चढ़कर सुभकामनाए दे रहे हैं. एक्ट्रेस चांदनी ने कॉमेंट कर लिखा, 'बधाई हो, होने वाली मम्मी.' श्रेनू पारिख ने कॉमेंट कर लिखा, 'तुम दोनों के लिए मैं बहुत खुश हूं.' इसके अलावा फैन्स भी नेहा मर्दा के घर जल्द ही किलकारियां गूंजने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ढेरों बधाइयां देने के साथ फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि नेहा मर्दा और बेबी का स्वास्थ्य ठीक रहे. वह नन्हे मेहमान को देखने के लिए बेताब हैं.  

कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं नेहा
नेहा मर्दा टीवी के कई पॉपुलर शोज का हिस्सा बन चुकी हैं. इसमें सबसे पॉपुलर रहा है 'बालिका वधु' में इनके द्वारा निभाया गया रोल. इसके अलावा नेहा मर्दा 'क्यों रिश्तों में कट्टी-बट्टी', 'देवों के देव महादेव', 'एक हजारों में मेरी बहना है' में भी नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस ने पटना बेस्ड बिजनेसमैन संग साल 2012 में शादी रचाई थी. इनका नाम है आयुष्मान अग्रवाल. शादी के बाद नेहा मर्दा मुंबई में रहीं और पति पटना में. दोनों ने कई सालों तक लॉन्ग डिस्टेंस शादी चलाई. हालांकि, हर महीने इनका मिलना-जुलना रहा. 37 साल की उम्र में अब नेहा मर्दा मां बनने वाली हैं. 

4 हफ्ते पहले प्रेग्नेंसी न्यूज को बताया था झूठा
नेहा मर्दा पिछले कुछ महीनों से पटना में रह रही हैं. कुछ 4 हफ्तों पहले भी नेहा मर्दा के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने  आई थीं. ई-टाइम्स संग बातचीत में नेहा मर्दा ने कहा था कि वह अभी प्रेग्नेंट नहीं हैं. हालांकि, बेबी प्लान कर रही हैं. पटना में वह अपनी सास की देखभाल करने के लिए आई हैं. नेहा मर्दा ने कहा था, "यह सच नहीं है. मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं. मेरी सास की तबीयत ठीक नहीं, इसलिए मैं पटना आई हुई हूं. कुछ समय और मैं यहां रहूंगी. इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. मैं इस खबर को आप सभी लोगों को बताते हुए खुश होऊंगी, लेकिन तभी जब चीजें ठीक होंगी. हालांकि, मैं काफी समय से फैमिली प्लानिंग कर रही हूं. 30 की उम्र से ही मैं मां बनने की कोशिश कर रही हूं. हालांकि, इस समय मेरा फोकस अभी सास की तबीयत पर है जो पहले ठीक होनी चाहिए."