viralkhabri.com

Ayushmann Khurrana Wedding: शादी के कुछ साल बाद ही आयुष्मान और ताहिरा में प्यार हुआ कम? पत्नी भूल गईं अपनी शादी की सालगिरह

 
Ayu

Ayushmann Khurrana Tahira Kashyap Wedding Anniversary: बॉलीवुड के फेमस कपल ताहिरा कश्यप और आयुष्मान खुराना को बॉलीवुड का सबसे ओल्ड कपल में से एक हैं. दोनों की शादी को 14 साल पूरे हो गए हैं. दोनों ने एक-दूजे का साथ खूब दिया है. हर सुख-हर दुख में दोनों एक साथ हाथ थामे खड़े रहते हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि 12वीं क्लास में आयुष्मान ने ताहिरा को प्रपोज किया था और  साल 2008 में दोनों ने अपने प्यार पर शादी की मुहर लगाई. समय के साथ इस शादी में काफी उतार-चढ़ाव आए लेकिन दोनों में प्यार यूं ही बरकरार रहा. लेकिन लगता है ताहिरा अब अपने कामों में इतना ज्यादा व्यस्त हो गई हैं कि उन्हें अपनी एनिवर्सिरी तक याद नहीं.

एक दिन पहले किया विश

आपको बता दे, आयुष्मान और ताहिरा ने 1 नवंबर को शादी की थी. ऐसे में ताहिरा ने जल्दबाजी में 31 अक्टूबर को ही शादी की सालगिरह की बधाई दे डाली, साथ ही प्यारी सी तस्वीर शेयर की. इसके बाद ताहिरा की दोस्त ने उसे उसकी गलती बताई फिर क्या ताहिरा ने आयुष्मान से माफी मांगते हुए नोट लिखा.

आयुष्मान खुराना ने अपनी और ताहिरा की पेरिस की 2022 की तस्वीर शेयर की और लिखा कि 'Excuse! ताहिरा आज है एनिवर्सरी. बता दें कि आयुष्मान ने ताहिर कश्यप के माफीनाम को शेयर करते हुए लिखा-'अब क्या ही बोलूं 'हैप्पी एनिवर्सरी इन एडवांस.'

 

ताहिरा की माफी

ताहिरा ने मांगी माफी - 'जिन भी लोगों ने मेरी गोल्डफिश मेमोरी पर डाउट किया था यहां है प्रूफ मेरी बेस्ट फ्रेंड ने मुझे याद दिलाया है कि आज नहीं कल है एनिवर्सरी. अभी पोस्ट डिलीट नहीं कर रही हूं क्योंकि कल भी विश करना पड़ेगा. सॉरी आयुष्मान. ताहिरा ने कमेंट बॉक्स में भी रिप्लाई किया है कि मम्मी ने सफाई दे दी है कल है एनिवर्सरी बधाई देने के लिए शुक्रिया.'