ऑफ शोल्डर ड्रेस को अनन्या पांडे ने बार-बार संभाला

कई बार ऊप्स मूमेंट का शिकार हुई हैं अनन्या पांडे
बॉलीवुड फिल्म स्टार और एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे आज अपना 24वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अदाकारा अनन्या पांडे अपने लुक्स और फैशनेबल ड्रेसेस की वजह से अक्सर ही चर्चा में रहती हैं। हालांकि कई बार वो अपनी इन फैशनेबल ड्रेसेस की वजह से ट्रोलिंग का भी शिकार हुईं। खुद को ग्लैमरस दिखाने के चक्कर में कई दफा अदाकारा अनन्या पांडे अनकंफर्टेबल ड्रेसेस में भी नजर आईं। जिसकी वजह से उन्हें ऊप्स मूमेंट का भी शिकार होना पड़ा है। यंग जनरेशन की स्टार अनन्या पांडे एक बार नहीं कई दफा इस समस्या से गुजरीं। यहां देखें उनकी अनकंफर्टेबल ड्रेसेस की तस्वीरें।
शॉर्ड रेड ड्रेस को बार-बार खींचती दिखीं अनन्या पांडे
अदाकारा अनन्या पांडे कुछ वक्त पहले इस तरह की बेहद खूबसूरत शॉर्ट रेड ड्रेस में नजर आई थीं। फिल्म गहराइयां के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने ये तस्वीर पहनी। जिसमें बार-बार वो अपनी ड्रेस को नीचे खींचती दिखीं।
छोटी टाइट ड्रेस पर ही अटका रहा अनन्या पांडे का ध्यान
कुछ वक्त पहले अदाकारा अनन्या पांडे एक इवेंट में हिस्सा लेने पहुंची थी। जहां अदाकारा बेहद शॉर्ड यैलो कलर की टाइट ड्रेस में दिखीं। इस दौरान भी अदाकारा का पूरा ध्यान अपनी ड्रेस को संभालने में ही निकल गया।
विजय देवरकोंडा ने जब बचाई थी अनन्या पांडे की लाज
फिल्म लाइगर के प्रमोशन के वक्त भी अदाकारा अनन्या पांडे बेहद स्टाइलिश रिवीलिंग ड्रेस पहनकर पहुंची थी। इस अजीबोगरीब ड्रेस ने उस वक्त खूब चर्चा बटोरीं। अदाकारा की लोग एक्ट्रेस उर्फी जावेद तक से तुलना करने लगे थे। इस ड्रेस में बैठने के बाद एक्ट्रेस ऊप्स मूमेंट का शिकार होने वाली थी जिसे ऐन वक्त पर विजय देवरकोंडा ने बचा लिया
जब अनन्या पांडे से नहीं संभला बिकिनी टॉप
अदाकारा अनन्या पांडे ने फिल्म गहराइयां के दौरान एक ऐसी ही अजीब ड्रेस पहनी थी। जिसमें उनका सारा ध्यान उनके ऑफ शोल्डर बिकिनी टॉप को संभालने में लगा रहा।
ठंड में अनन्या पांडे की इस ड्रेस ने खींचा था ट्रोल्स का ध्यान
यही नहीं, इस दौरान अदाकारा अनन्या पांडे ने गोवा के ठंडे मौसम में ऐसा बिकिनी टॉप पहनकर प्रमोशन किया था। जिसकी वजह से अदाकारा को लोगों ने जमकर ट्रोल किया था। साथ ही एक्ट्रेस खुद को छुपाने के लिए नई-नई तरकीब लगाती दिखी थीं।
जब बेहद छोटी शॉर्ट्स पहनकर निकलीं अनन्या पांडे
इतना ही नहीं, एक दफा अदाकारा अनन्या पांडे बेहद छोटी शॉर्ट्स पहनकर निकली थीं। जिसमें वो ऊप्स मूमेंट का शिकार होती दिखीं। अदाकारा इस दौरान बार-बार अपनी शॉर्ट्स संभालती दिखी थीं।
ऑफ शोल्डर ड्रेस को अनन्या पांडे ने बार-बार संभाला
बीते दिनों ये तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी। जब अदाकारा एक इवेंट में रिवीलिंग ड्रेस पहनकर तो पहुंच गई। मगर इसके बाद वो पूरा वक्त अपनी ऑफ शोल्डर ड्रेस को संभालती नजर आईं।