Amrita Singh and Saif Ali Khan: जब गुस्से में लाल सैफ ने कहा था- ‘मैं शाहरुख खान नहीं हूं’, दिल को छलनी कर गई थी अमृता की ये एक हरकत!

Amrita Singh and Saif Ali Khan Fight: अमृता सिंह और सैफ अली खान ने 1991 में शादी की थी और 13 साल के बाद 2004 में इस रिश्ते का अंत भी हो गया. लेकिन इतने सालों में ना जाने इनसे जुड़े कितने किस्से हैं
जिनकी चर्चा आज भी खूब होती है. जब ये रिश्ता टूट रहा था उस वक्त इनके बीच हालात ठीक नहीं थे. दोनों एक दूसरे की शक्ल तो दूर जुबां से नाम तक लेना नहीं चाहते थे. आखिरकार कोर्ट ने दोनों के तलाकनामे पर मुहर लगा दी और नफरत से भरे दिलों के साथ ये
एक दूसरे से जुदा हो गए.
तलाक के बाद भी अमृता की कड़वाहट नहीं हुई थी दूर
अमृता उस वक्त सैफ से बहुत खफा थीं दोनों के अलग होने के तमाम कारण सामने आ रहे थे. कोई कुछ कह रहा था तो कोई कुछ लेकिन असल बात सिर्फ ये दोनों और इनके परिवारवाले ही जानते थे.
उस वक्त इनका रिश्ता इस मोड़ पर पहुंच चुका था कि ये दोनों एक दूसरे के खिलाफ कुछ भी कहने या करने से नहीं कतरा रहे थे. तब अमृता ने जहां बच्चों का सैफ से मिलना-जुलना बंद करा दिया था तो वहीं एलिमनी में भी इतनी बड़ी रकम की मांग की थी जिसके बारे में सैफ ने भी कह दिया था कि वो कोई शाहरुख खान नहीं है.
अमृता ने मांगे थे 5 करोड़ रुपये
जी हां...तलाक के बाद सैफ अली खान ने अमृता सिंह को 5 करोड़ रुपये देने थे. लेकिन उस वक्त उनके पास इतना पैसा नहीं था लिहाजा उन्होंने ढाई करोड़ रुपये उन्हें दे दिए और बाकी किश्तों के जरिए जाने लगे. तब एक इंटरव्यू में बात करते हुए सैफ ने बताया था कि वो हर महीने 1 लाख रुपये बेटे को दे रहे हैं जब तक वो 18 साल का नहीं होता तो इसके अलावा वो बकाया ढाई करोड़ रुपये भी जरूर चुकाएंगे,
चाहे जैसे भी हो. उनकी कमाई का सारा पैसा बच्चों को दिया जा रहा था. तब गुस्से में सैफ ने कहा था कि वो कोई शाहरुख खान नहीं है. उनके पास इतना पैसा नहीं है लेकिन वो बच्चों के लिए सब कुछ करेंगे. दरअसल, उस वक्त अमृता ने टीवी सीरियल मे काम करना शुरू कर दिया था जिससे सैफ नाराज थे उन्हे लगा कि वो धीरे-धीरे ही सही इतना कुछ बच्चों के लिए कर रहे हैं तो भला अमृता को टीवी पर काम करने की क्या जरूरत.