Amala Paul: साउथ की इस हसीना ने अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले लगाई इंडस्ट्री में आग! अपनी बोल्ड अदाओं से बनाया सबको अपना दीवाना
अमाला पॉल (Amala Paul) ने तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में काम किया है. अब वह ‘भोला’ फिल्म से हिंदी सिनेमा में पहली बार काम करने जा रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार अमाला (Amala Paul Bollywood Movie) ‘भोला’ में स्पेशल अपीयरेंस करती दिख सकती हैं.
अमाला पॉल (Amala Paul) के फिल्म ‘भोला’ में किरदार को जानने के लिए एक्ट्रेस के फैंस बेताब हैं. बता दें अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म भोला तमिल सुपरहिट ‘कैथी’ की रीमेक है.
अमाला पॉल (Amala Paul) ने तेलुगू इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स संग भी काम किया है. अमाला (Amala Paul Telugu Movies) ने कुल चार तेलुगू फिल्में की हैं, जिसमें से एक नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के साथ थी, फिर राम चरण (Ram Charan) और अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) जैसे सितारों के साथ थी.
अमाला (Amala Paul) के चर्चे साउथ इंडस्ट्री में खूब किए जाते हैं. एक्ट्रेस अपनी अदाकारी और लुक्स को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती हैं. अमाला बोल्ड बिकिनी लुक दिखाने से भी पीछे नहीं हटती हैं. एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पर भरपूर बोल्ड बिकिनी फोटोज अवलेबल हैं.
अमाला पॉल (Amala Paul Photos) की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. एक्ट्रेस अक्सर ही अपने फैंस के लिए बोल्ड फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. हाल हीा में अमाला की बिकिनी फोटोज इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं.