अली-ऋचा ने रिसेप्शन पार्टी के लिए 5 स्टार होटल नहीं बल्कि 176 साल पुरानी मिल को किया सिलेक्ट

5 स्टार होटल नहीं, 176 साल पुरानी मिल में होगी अली-ऋचा की रिसेप्शन पार्टी
अली फजल और ऋचा चड्ढा इन दिनों अपने शादी की शहनाईयों की तैयारियों में व्यस्त हैं.आए दिन दोनों की शादी को लेकर नए अपडेट आते रहते हैं.
कुछ दिनों पहले ही अली और ऋचा शादी सात फेरे कहां और किस जगह लेंगे इसका खुलासा हुआ था. जिसके बाद अब कपल की रिसेप्शन पार्टी के वेन्यू को लेकर भी खबरें आ रही हैं.
बता दें कि मुंबई के सबसे पुराने मिल में अली फजल और उनकी होने वाली पत्नी ऋचा चड्ढा अपनी रिसेप्शन पार्टी देंगे.
इस होटल की खास बात ये है कि ये कोई मामूली होटल नहीं है. बल्कि, कपल 176 साल पुराने मिल में अपने करीबियों और दोस्तों के बीच रिसेप्शन सेलिब्रेट करेंगे.
5 स्टार होटल को ठुकरा कर अली-ऋचा ने अपने रिसेप्शन वेन्यू के लिए इतना पुराना मिल चुना, जिसे एक लग्जरी स्पॉट में तब्दील कर दिया गया है.