viralkhabri.com

Aamir Khan Ad: फिल्म के बाद अब आमिर खान की एड का भी हो रहा विरोध, विवेक अग्निहोत्री ने कह दिया 'बेवकूफ'

 
Amir Khan

Aamir Khan Bank AD Controversy: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) पिछले काफी दिनों से लोगों के गुस्से का शिकार हो रहे हैं. पिछले दिनों उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) का काफी विरोध हुआ था और अब वो एक एड में नजर आ रहे हैं, जिसके खिलाफ में लोग उतर आए हैं. आमिर और कियारा आडवाणी ने भले ही साथ में कोई फिल्म ना की हो पर दोनों स्टार्स हाल ही में एक ऐड में नजर आए.

ये ऐड एक बैंक का है जिसको लेकर इंटरनेट पर काफी बज है. लोगों ने ऐड पर हिंदू परंपराओं का अपमान करने के का आरोप लगाया है और इस विवाद में अब फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री भी कूद पड़े हैं. विवेक ने आमिर खान पर निशाना साधते हुए उनपर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है.   

आमिर और कियारा की एड

आमिर खान (Aamir Khan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने हाल ही में एक बैंक के ऐड में एक साथ काम किया. ऐड में उन्होंने नवविवाहितों की भूमिका निभाई. इस ऐड के शुरुआत में दिखाया गया है कि दोनों एक कार में अपनी शादी से लौट रहे थे और चर्चा करते हैं कि दुल्हन बिदाई समारोह के दौरान क्यों नहीं रोई. इस ऐड में दिखाया गया है कि एक पुरुष भी 'घर जमाई' हो सकता है. इस एड में सदियों से चली आ रही प्रथा को बदलने की बात कही गई है और लगता है इसी बात से विवेक अग्निहोत्री नाराज हो गए हैं.

 Aamir Khan Ad: फिल्म के बाद अब आमिर खान की एड का भी हो रहा विरोध, विवेक अग्निहोत्री ने कह दिया 'बेवकूफ'

विवेक अग्निहोत्री ने किया ट्वीट

इस ऐड में आमिर और कियारा ने शादी से जुड़ी कुछ रूढ़ियों को तोड़ा और एक बदलाव के बारे में दर्शाना चाहा और ट्रोल हो गए. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को ये ऐड रास नहीं आया और उन्होंने इसकी जमकर खिंचाई की है. कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि सामाजिक और धार्मिक परंपराओं को बदलने के लिए बैंक कब से जिम्मेदार हो गए हैं? मुझे लगता है @aubankindia भ्रष्ट बैंकिंग व्यवस्था को बदलकर सक्रियता से काम लेना चाहिए. ऐसी बकवास करते हैं फिर कहते हैं हिंदू ट्रोल कर रहे हैं.

बेवकूफलोग कर रहे ट्रोल

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के इस ट्वीट के बाद आमिर खान को लोग और ट्रोल करने लगे हैं, लोग अब आमिर को उन्हें धर्म के नाम पर ताने सुना रहे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले भी विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) की बॉक्स ऑफिस पर असफलता को लेकर आमिर को फटकार लगाई थी.