Viral Video: आजकल शादी का फंक्शन शो फंक्शन का ज्यादा हो गया है.जहां शादी की तैयारियों में सिर्फ जरूरी चीजों पर ही ध्यान दिया जाता था,
वहीं आज डांस, सिंगिंग, कपड़ों और फोटोग्राफी पर खास ध्यान दिया जाने लगा है. जिस पर लोग पानी की तरह प्यार से बेहाल हैं और परिवार और मेहमान भी दिल खोलकर आनंद लेते हैं।
नृत्य की यह प्रकृति होती है कि किसी भी समारोह के बीच में या बारात के आगमन या दुल्हन के घर में प्रवेश के समय हर जगह एक विशेष नृत्य का आयोजन किया जाता है।
अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे एक दुल्हन परफॉर्म कर रही है. जिसे देखकर लोग काफी हैरान हैं.
दूल्हा बेचारा फंस गया 👇😂 pic.twitter.com/0WwCJB6jXL
— Anamika Thakur (@anamika943) October 19, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब दुल्हन जय माल के बाद स्टेज पर आती है तो वह गजब का ठुमका लगाए नजर आती है.
वहीं दूल्हे का एक्सप्रेशन साफ बता रहा है कि उसे ये बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. नाचते समय दुल्हन मंच पर कुर्सी मंगवाती है और उस पर नाचती है, कभी दूल्हे की गोद में नाचती है तो कभी जमीन पर लेटकर नाचती है।
दुल्हन की ये सारी हरकतें देख लोग अपनी हंसी पर काबू नहीं रख पाए। वहां मौजूद कई लोग उन पर पैसों की बौछार भी करते हैं.
इस वीडियो को ट्विटर अकाउंट @anamika943 पर देखा जा सकता है. शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था कि दूल्हा फंस गया, इस वीडियो को अब तक 22,600 लोग देख चुके हैं.
5000 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया और इस बच्ची की हरकत को देख कमेंट बॉक्स में हंसने वाला इमोजी भी भेजा.