viralkhabri.com

Viral News: मॉडल बेटी के साथ एक्टर पिता ने कराया ऐसा फोटोशूट, देखकर लोग बोले- घटिया!

 
beti

Trending News: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, जिसे देखकर कई बार लोग उसे पसंद करते हैं, तो कई बार ट्रोल भी करते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर मॉडल बेटी के साथ फोटो के लिए पोज करने की वजह से एक एक्टर को लोग ट्रोल कर रहे हैं.

तस्वीरों में बाप-बेटी बेहद करीब नजर आ रहे हैं. उनके इस लुक को सोशल मीडिया यूजर्स प्रोवोकेटिव और इंटीमेट बता रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें अमेरिका एक्टर हैरी हैमलिन और उनकी बड़ी बेटी डेलिलाह हैमलिन की है. डेलिलाह पेशे से एक मॉडल हैं. वायरल तस्वीरों में से एक में हैरी के पत्नी लिसा रिन्ना भी हैं. बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें पिछले महीने की हैं. पिछले महीने न्यूयॉर्क फैशन वीक के दौरान एक्टर की तस्वीरें ली गई थीं.

बेटी से सटकर खड़े हैं एक्टर

लेकिन ये तस्वीरें हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर की हैं. तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में 70 साल के एक्टर हैरी अपनी 24 साल की बेटी डेलिलाह से बिल्कुल सटकर खड़े दिख रहे हैं.

एक तस्वीर में वो बेटी की कमर पकड़े दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरें देखकर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन कर रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स उन्हें ट्रोल करते दिख रहे हैं.

लोग कर रहे ट्रोल

@iliveforbravo नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने एक्टर का बेटी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मैं पिता के साथ ऐसे पोज नहीं करती.' इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'ये बहुत इंटीमेट लगा रहा है.'

दूसरे ने लिखा- इसे देखकर इनके फॉलोवर भी अनकंफर्टेबल फील करेंगे. तीसरे यूजर ने कंमेट किया, 'ऐसा करना बेहुदापन और घटिया है.' ज्यादातर यूजर्स ने इस पोस्ट पर नेगेटिव कमेंट ही किए.