viralkhabri.com

पंचायत चुनाव : जिला परिषद के 52 उम्मीदवारों ने वापस लिया नाम, अब 136 उम्मीदवार मैदान में

 
aakhara

सिरसा। पंचायत चुनाव को लेकर अब स्थिति स्पष्ट होने लगी है। सोमवार को जिला परिषद के 24 वार्डों में 52 उम्मीदवारों अपने नामांकन वापस ले लिए। ऐसे में 136 उम्मीदवार चौधर की जंग लड़ेंगे। अब प्रशासन उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न अलॉट करने के लिए तैयारियां कर रहा है।

सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार ने बताया कि नाम वापसी के आखिरी दिन में जिला परिषद के चुनाव के लिए 52 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापिस ले लिए हैं। वहीं

खंड पंचायत समिति सिरसा में दो उम्मीदवार निर्विरोध सदस्य चुने गए हैं। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार ने बताया कि खंड पंचायत समिति सिरसा चुनाव के लिए 91 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। नाम वापसी लेने के आखिरी दिन 31 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं। वार्ड नंबर 23 व 24 में में एक-एक उम्मीदवार चुनावी मैदान में रहने से इन उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया है।
खंड पंचायत समिति डबवाली : तीन वार्ड में महिलाओं पर बनी सर्वसम्मति
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम डबवाली शंभु राठी ने बताया कि डबवाली में खंड पंचायत समिति चुनाव में नामांकन 110 प्राप्त हुए थे। इसमें से 20 ने नामांकन के अंतिम दिन अपने नाम वापस लिए। वार्ड नंबर 5, 7 और 10 वार्ड से तीनों एससी महिलाएं सर्वसम्मति से पंचायत समिति सदस्य चुन ली गई हैं। अब कुल 27 वार्ड में 87 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

खंड पंचायत समिति ऐलनाबाद : रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम ऐलनाबाद डॉ. वेद प्रकाश ने बताया कि खंड पंचायत समिति डबवाली में पंचायत समिति चुनाव में कुल नामांकन 98 प्राप्त हुए थे। इनमें से 26 ने नामांकन के अंतिम दिन अपने नाम वापस लिए हैं। वार्ड नंबर 21, 12 और 25 वार्ड से सर्वसम्मति से पंचायत समिति सदस्य चुने गए। अब कुल 72 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
खंड पंचायत समिति ओढां : रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला नगर आयुक्त डा. किरण सिंह ने बताया कि खंड पंचायत समिति ओढां चुनाव के लिए 57 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। नाम वापसी लेने के आखिरी दिन 31 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए। छह वार्डों में छह उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं।

खंड पंचायत समिति रानियां : रिटर्निंग अधिकारी एवं डीआरओ सुरेश कुमार ने बताया कि खंड पंचायत समिति रानियां चुनाव के लिए 84 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। सोमवार को 23 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए। इसके अलावा चार वार्ड उम्मीदवार निर्वारोध चुने गए हैं। वार्ड नंबर 2, 7, 22 व 23 वार्ड से सर्वसम्मति से पंचायत समिति सदस्य चुने गए।
पंचायत समिति नाथूसरी चोपटा: रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला वन मंडल अधिकारी नवल किशोर ने बताया कि खंड पंचायत समिति नाथूसरी चौपटा चुनाव के लिए 102 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। आखिरी दिन 40 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं।
पंचायत समिति बड़ागुढा : रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम कालांवाली उदय सिंह ने बताया कि खंड पंचायत समिति बड़ागुढा चुनाव के लिए 65 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। आखिरी दिन 20 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं।
जिला परिषद में 24 वार्डों के लिए मतदान होगा, जिनमें 192 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे जिनमें से चार नामांकन रद्द हो चुके हैं। 52 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिए हैं। अब 136 सीटों पर चुनाव होगा। पंचायत समिति में सात स्थानों पर उम्मीदवार सर्वसम्मति से चुने गए हैं। सरपंच पद के लिए 339 सीटों पर चुनाव होगा। इसमें 2173 उम्मीदवारों के नामांकन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 16 नामांकन रद्द हो गए हैं। इनमें से सात उम्मीदवार सर्वसम्मति से चुनकर सामने आए हैं। पंच पद के लिए 3570 सीटों पर चुनाव होगा। इसके लिए 5680 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं इनमें से 119 नामांकन रद्द हुए हैं। 1901 सीटों पर सर्वसम्मति से पंच उम्मीदवार चुने गए हैं। - पार्थ गुप्ता, डीसी, सिरसा।